दिनेश कार्तिक भारत दौरे के लिए इंग्लैंड लायंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
इससे पहले इंग्लैंड लायंस टीम भारत-A के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेगी। ये सभी मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
इस सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस के कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया गया है। इसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भी 9 दिन के लिए शामिल किया गया है।
स्टाफ
इंग्लैंड लायंस की कोचिंग टीम
दिनेश कार्तिक: बल्लेबाजी सलाहकार
रिचर्ड डॉसन: सहायक कोच
कार्ल हॉपकिंसन: सहायक कोच
इयान बेल: बल्लेबाजी सलाहकार
नील किलेन: हेड कोच
ग्रीम स्वान: मेंटर
इंग्लैंड लायंस टीम का स्क्वॉड: जोश बोहनोन (लंकाशायर - कप्तान), केसी एल्ड्रिज (समरसेट), ब्रायडन कारसे (डरहम), जैक कार्सन (ससेक्स), जेम्स कोल्स (ससेक्स) मैट फिशर (यॉर्कशायर), कीटन जेनिंग्स (लंकाशायर), टॉम लॉज (सरे), एलेक्स लीज (डरहम), डैन मूसली ( वारविकशायर), कैलम पार्किंसन (डरहम), मैट पॉट्स (डरहम), ओली प्राइस (ग्लूस्टरशायर), जेम्स रीव (समरसेट), ओली रॉबिन्सन (डरहम)।
शेड्यूल
12 जनवरी से होगी शुरुआत
इंग्लैंड लायंस और भारत-A के बीच 4 मुकाबले खेले जाएंगे। इनकी शुरुआत 12 जनवरी से होगी।
12 से 13 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत-A, नरेंद्र मोदी स्टेडियम - ग्राउंड B
17 से 20 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम -A, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
24 से 27 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम -A, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
1 से 4 फरवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम -A, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद