अगली खबर

डीवाई पाटिल टी-20 कप: दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी, 38 गेंदों में बनाए नाबाद 75 रन
लेखन
नीरज पाण्डेय
Feb 21, 2023
01:38 pm
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में धमाकेदार पारी खेली है। कार्तिक ने डीवाई पाटिल ग्रुप बी के लिए खेलते हुए आरबीआई के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए।
13.2 ओवर्स में कार्तिक की टीम ने 109 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम को 186/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
तैयारी
IPL से पहले कार्तिक ने दिखाए अच्छे हाथ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कार्तिक कमेंट्री कर रहे हैं, लेकिन तीसरा टेस्ट शुरू होने में काफी समय बचा होने के कारण उन्हें मैच खेलने का मौका मिला।
31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग से पहले यह कार्तिक के लिए अच्छी तैयारी हो सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कार्तिक को रिटेन किया है और उनसे ऐसी ही फिनिशिंग की उम्मीद करेंगे।