
क्या श्रीसंत को भारतीय टीम से बाहर निकलवाने में दिनेश कार्तिक का हाथ था?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत के बयान पर कहा है कि इस पर बात करना तो दूर, कोई प्रतिक्रिया देना भी मूर्खता होगी।
बता दें कि हाल ही में श्रीसंत ने कहा था कि उनको भारतीय टीम से बाहर निकलवाने में कार्तिक का हाथ था।
श्रीसंत फिलहाल स्पॉट फिक्सिंग मामले में लगे अपने बैन के खत्म होने का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं कार्तिक भी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
प्रतिक्रिया
श्रीसंत के बयान पर प्रतिक्रिया देना भी मूर्खता होगी- कार्तिक
श्रीसंत के कार्तिक पर विवादित बयान के बाद अंग्रज़ी अखबार द हिंदू ने कार्तिक के हवाले से लिखा है, "हां, मैंने श्रीसंत का बयान सुना, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके भारतीय टीम से बाहर जाने का कारण मैं था। मैं समझता हूं कि इस आरोप पर प्रतिक्रिया देना भी नासमझी होगी।"
गौरतलब है कि कार्तिक फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडू की तरफ से खेल रहे हैं और भारतीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं।
आरोप
इंटरव्यू में श्रीसंत ने कार्तिक पर लगाया था आरोप
श्रीसंत ने एक साक्षात्कार में कहा था कि कार्तिक के कारण ही वह 2013 चैंपियन ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम से बाहर हुए थे।
श्रीसंत ने कहा था, "जब चैंपियन ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान हुआ, तो मैं उसमें नहीं था। इसका कारण था कि कार्तिक ने मेरी शिकायत की थी।"
उन्होंने आगे कहा था, "कार्तिक अगर तुम इसे पढ़ रहे हो तो जो तुमने मेरे और मेरे परिवार के साथ किया है उसे माफ नहीं किया जा सकता।"
प्रतिबंध
अगले साल खत्म होगा श्रीसंत का बैन
श्रीसंत ने कई बार BCCI से उनका आजीवन प्रतिबंध हटाने की प्रार्थना की थी। लेकिन BCCI ने उनका मामला लोकपाल को सौंप दिया था।
इसी साल अगस्त में लोकपाल डीके जैन ने श्रीसंत के आजीवन बैन को घटाकर सात साल तक कर दिया है। इसका मतलब है कि श्रीसंत 13 सिंतबर, 2020 के बाद एक बार फिर एक्शन में दिख सकते हैं।
आजीवन प्रतिबंध खत्म होने के बाद श्रीसंत ने दोबारा भारत के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की थी।
बैन
साल 2013 में लाइफटाइम बैन किए गए थे श्रीसंत
2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा था।
श्रीसंत के साथ ही रॉयल्स के दो अन्य खिलाड़ी अजीत चंदीला और अंकित चवान का नाम भी इस मामले में सामने आया था।
उसी समय BCCI ने तीनों खिलाड़ियों को लाइफटाइम के लिए बैन कर दिया था। हालांकि, श्रीसंत ने कभी स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के स्वीकार नहीं किया और वह बैन के बाद लगातार अदालत का दरवाजा खटखटाते रहे थे।