कमेंट्री के दौरान बोली बात को लेकर कार्तिक ने मांगी मांफी, जानें क्या है पूरा मामला
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक फिलहाल इंग्लैंड में हैं और वह कमेंट्री के नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं। कार्तिक ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंट्री करने के बाद इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुई सीरीज में भी कमेंट्री की थी। दूसरे वनडे के दौरान कार्तिक ने कमेंट्री करते हुए एक बात कही थी जिसे लोगों ने लिंगभेदी करार दिया और अब कार्तिक ने उसको लेकर लोगों से मांफी मांग ली है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान क्या कहा था?
दूसरे वनडे के दौरान कमेंट्री करते हुए कार्तिक ने बल्ले और पत्नी में तुलना की थी। उन्होंने कहा था, "बल्लेबाज बल्लों को पसंद नहीं कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अधिकतर बल्लेबाजों को उनका बल्ला पसंद नहीं है। उन्हें किसी अन्य व्यक्ति का बल्ला पसंद आता है। बल्ले भी पड़ोसी की पत्नी की तरह होते हैं। वे हमेशा अच्छे लगते हैं।" इस बयान के बाद से लगातार कार्तिक को सोशल मीडिया पर घेरा जा रहा था।
सभी लोगों से मांफी मांगता हूं- कार्तिक
सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना झेलने के बाद कार्तिक ने बीते रविवार को खेले गए तीसरे वनडे के दौरान कमेंट्री करते हुए आहत हुए लोगों से मांफी मांगी। उन्होंने कहा, "पिछले मैच में जो हुआ मैं उसके लिए मांफी मांगना चाहता हूं। वास्तव में यह ऐसा नहीं था जो मैंने सोचा था। निश्चित तौर पर यह कहने के लिए सही चीज नहीं है। ऐसा कहने के लिए मुझे मेरी मां और पत्नी से काफी डांट पड़ी।"
इस साल मार्च में कार्तिक ने किया था कमेंट्री डेब्यू
भारत और इंग्लैंड के बीच मार्च में खेली गई लिमिटेड ओवर्स सीरीज के साथ कार्तिक ने कमेंट्री डेब्यू किया था। उन्होंने इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के लिए अपना कमेंट्री डेब्यू किया था। स्काई स्पोर्ट्स ने यह भी घोषणा की थी कि वह द हंड्रेड के पहले सीजन की कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वह सुनील गावस्कर के अलावा इकलौते भारतीय थे।
टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं कार्तिक
2019 क्रिकेट विश्व कप फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे कार्तिक ने अब भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। वह लगातार कहते आए हैं कि वह कम से कम एक टी-20 विश्व कप खेलना चाहते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में कार्तिक 14 मैचों में केवल 169 रन बना सके थे। इस सीजन उन्होंने सात मैचों में 123 रन बनाए हैं।