कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स ग्राउंड में कैसा रहा है दिमुथ करुणारत्ने का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने पहला मुकाबला जीत लिया है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी मुकाबला 24 जुलाई से कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कोलंबो में कैसा रहा है करुणारत्ने का प्रदर्शन?
करुणारत्ने ने सिंहली स्पोर्ट्स ग्राउंड में 5 टेस्ट खेले हैं। वह 10 पारियों में 45.00 की शानदार औसत और 51.19 की स्ट्राइक रेट से 450 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 141 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। वह एक बार खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं। गाले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 29 और 20 के स्कोर बनाए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है करुणारत्ने का प्रदर्शन?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ करुणारत्ने ने पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 25 पारियों में उन्होंने 45.37 की औसत और 51.10 की स्ट्राइक रेट से 1,089 रन बनाए हैं। 196 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के ही कारण करुणारत्ने से दूसरे टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद लगाई जा रही है।
श्रीलंका में कैसा रहा है करुणारत्ने का प्रदर्शन?
श्रीलंका में करुणारत्ने के आंकड़े तो और भी कमाल के हैं। उन्होंने वहां पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था। अब तक उन्होंने 38 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 71 पारियों में 50.42 की औसत और 54.52 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 3,479 रन बनाए हैं। करुणारत्ने ने 244 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। करुणारत्ने अपने घरेलू सरजमीं पर 2 बार नाबाद भी रहे हैं।
कैसा रहा है करुणारत्ने का टेस्ट करियर?
करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए पहला टेस्ट मैच साल 2012 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 87 मुकाबले खेले हैं और इसकी 166 पारियों में 41.08 की औसत और 51.06 की स्ट्राइक रेट से 6,573 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 244 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 16 शतक और 34 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह 12 बार अपने टेस्ट करियर में खाता खोले बिना आउट हुए हैं और 6 बार नाबाद भी रहे हैं।