श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पहले टेस्ट से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आगामी 16 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। सीरीज शुरू होने में तीन दिन का ही समय शेष बचा है, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। टेस्ट टीम की कप्तान दिमुथ करुणारत्ने पूरी तरह से फिट नहीं हैं जिसके चलते उनका पहले टेस्ट में खेल पाना संदिग्ध नजर आ रहा है। आइए करुणारत्ने के स्वास्थ्य की स्थिति पर एक नजर डालते हैं।
करुणारत्ने की अनुपस्थिति में डी सिल्वा संभालेंगे टीम की कमान
करुणारत्ने हैमस्ट्रिंग चोट के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस स्थिति के बाद अब आने वाले 48 घंटों में करुणारत्ने को कोलंबो में फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। अगर श्रीलंकाई कप्तान फिटनेस टेस्ट में अनफिट पाए जाते हैं तो वह पहले टेस्ट के लिए गाले की यात्रा नहीं कर पाएंगे। अगर करुणारत्ने फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल रहते हैं तो उपकप्तान धनंजय डी सिल्वा टीम का नेतृत्व करेंगे।
सीधे तौर पर करुणारत्ने के बारे में कहने से बच रहा है बोर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के एक अधिकारी ने बताया, "करुणारत्ने फिटनेस संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं और हम उन्हें लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वास्तविक स्थिति तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।" उन्होंने आगे कहा, "करुणारत्ने की अनुपलब्धता की स्थिति में टीम का नेतृत्व 31 वर्षीय ऑलराउंडर डी सिल्वा करेंगे। वह पहले से ही उपकप्तान हैं और जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हैं।"
करुणारत्ने के नहीं खेलने से टीम को क्या नुकसान?
करुणारत्ने की उपलब्धता को लेकर अस्पष्टता श्रीलंका टीम की तैयारियों पर असर डालेगी। टीम के कप्तान के रूप में करुणारत्ने नियमित रूप से खेल रहे हैं और अच्छे नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर करुणारत्ने फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाते हैं तो टीम की लय बिगड़ सकती है। हाल के वर्षों में करुणारत्ने ने बल्ले से गजब का प्रदर्शन किया है। वह 86 टेस्ट में 41.29 की औसत से 6,524 रन बना चुके हैं।
श्रीलंका के लिए और भी हैं समस्याएं
श्रीलंका के लिए केवल करुणारत्ने का चोटिल होना ही समस्या नहीं है। इसके अलावा टीम को तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की अनुपस्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है। लाहिरू साइड स्ट्रेन चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। इन दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की अनुपलब्धता चयनकर्ताओं के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा करेगी। पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इन स्टार खिलाड़ियों का चोटिल होना श्रीलंका के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।