
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: दिमुथ करुणारत्ने ने 43 गेंदों में लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए आखिरी वनडे को श्रीलंका ने 9 विकेट से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हम्बनटोटा में खेले गए इस मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने 43 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
वह 45 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 7 चौके भी लगाए। आखिरी मुकाबले में करुणारत्ने की स्ट्राइक रेट 124.44 की रही।
प्रदर्शन
वनडे करियर का 8वां अर्धशतक लगाया
यह करुणारत्ने के वनडे करियर का 8वां अर्धशतक है। वह श्रीलंका के लिए 37 वनडे मैच खेले हैं और 29.3 की औसत से 879 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। करुणारत्ने श्रीलंका के टेस्ट कप्तान हैं।
करुणारत्ने और पथुम निसांका के बीच पहले विकेट के लिए 61 गेंद में 84 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद करुणारत्ने ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।