दिमुथ करुणारत्ने ने पूरे किए अपने 15,000 प्रथम श्रेणी रन, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। दरअसल, उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सिलहट टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में अर्धशतक (52) लगाया और इस दौरान अपने प्रथम श्रेणी करियर में 15,000 रन पूरे किए हैं। इस बीच उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 1,000 रन का आंकड़ा भी पार किया है। आइए करुणारत्ने के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही करुणारत्ने की पारी
करुणारत्ने ने सिलहट टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। ये उनके टेस्ट करियर का 36वां अर्धशतक रहा। वह 101 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। उनकी बदौलत श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 32 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं। मैच में श्रीलंका की कुल बढ़त 205 रन की हो गई है। इस समय दूसरे दिन के आखिरी सत्र का खेल जारी है। करुणारत्ने ने पहली पारी में 17 रन बनाए थे।
शानदार रहा है करुणारत्ने का प्रथम श्रेणी करियर
करुणारत्ने ने 2008 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 201 मैचों में लगभग 46 की औसत के साथ 15,000 से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 47 शतक और 67 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 244 रन रहा है। भले ही करुणारत्ने ने 2008 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की हो, लेकिन उन्होंने टेस्ट डेब्यू 2012 में किया था।
करुणारत्ने ने बांग्लादेश के खिलाफ पूरे किए अपने 1,000 रन
करुणारत्ने ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने 1,000 रन भी पूरे किए। ये सिर्फ दूसरा ऐसा देश बना है, जिसके विरुद्ध करुणारत्ने ने ये आंकड़ा पार किया है। बता दें कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 1,147 रन बनाए हुए हैं। उन्होंने अब तक बांग्लादेश के विरुद्ध 13 मैचों में लगभग 50 की औसत के साथ 1,000 से अधिक बन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
शानदार रहा है करुणारत्ने का टेस्ट करियर
करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर में 90 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 41 की औसत के साथ 6,800 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 244 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 16 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। वह इस प्रारूप में श्रीलंका की ओर से 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन वाले श्रीलंकाई कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या और एंजेलो मैथ्यूज हैं।