दिमुथ करुणारत्ने ने तोड़ा सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
श्रीलंका क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया है। 50 रनों की पारी खेलने के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। करुणारत्ने टेस्ट में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
जानिए दोनों के आंकड़े
जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए टेस्ट में ओपनर के रूप में 90 मैचों की 152 पारियों में 41.48 की औसत से 5,932 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। करुणारत्ने अब तक 82 मैचों की 154 पारियों में 40.40 की औसत के साथ 5,980* रन बना चुके हैं। वह अब तक 14 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह अब तक 6 बार नाबाद भी रहे हैं।
इस खबर को शेयर करें