दिमुथ करुणारत्ने ने किया टेस्ट से संन्यास का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मैच
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट, उनके करियर का आखिरी मैच साबित होगा।
साल 2012 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले करुणारत्ने ने अब तक 99 टेस्ट खेले हैं और वह 100 टेस्ट के साथ ही इस प्रारूप को भी अलविदा कह देंगे।
बयान
100 टेस्ट के साथ क्रिकेट से संन्यास लेना सुखद- चांदीमल
करुणारत्ने ने यह फैसला मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल जैसे अनुभवी साथ खिलाड़ियों के साथ बातचीत के बाद लिया।
उन्होंने खुलासा किया कि उनका लक्ष्य टेस्ट में 10,000 रन बनाने का था, लेकिन उन्होंने जो हासिल किया, वह उससे संतुष्ट है।
करुणारत्ने ने डेली एफटी से कहा, "मैंने अब तक जो हासिल किया है, उससे मैं खुश हूं। मैं अपने संन्यास की घोषणा 100वें टेस्ट मैच जैसे सुखद क्षण के साथ करना चाहता हूं।"
टेस्ट
अपने 100वें टेस्ट को लेकर उत्साहित हैं करुणारत्ने
करुणारत्ने ने आगे कहा, "जब मैं संन्यास ले लूंगा, तो मैं पीछे मुड़कर देखूंगा और संतुष्ट होऊंगा कि मैंने अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं। कई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन इनमें से चुनिंदा ही 100 टेस्ट मैच खेल पाते हैं। इस विशिष्ट क्लब का सदस्य बनकर मैं बहुत खुश हूं। 100 टेस्ट मैच खेलने वाला श्रीलंका का सातवां क्रिकेटर बनना भी एक खुशी का पल है।"
जानकारी
इन दिग्गजों की सूची में शामिल होंगे करुणारत्ने
श्रीलंकाई टीम से करुणारत्ने से पहले जयवर्धने (149), संगाकारा (134), मुथैया मुरलीधरन (132), मैथ्यूज (117), चामिंडा वास (111) और सनथ जयसूर्या (110) ही 100 या अधिक टेस्ट खेल चुके हैं।
करियर
शानदार रहा है करुणारत्ने का टेस्ट करियर
करुणारत्ने ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 99 मैच की 189 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 7,172 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 244 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 16 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं।
वह इस प्रारूप में श्रीलंका की ओर से 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उनसे ज्यादा रन वाले श्रीलंकाइयों में पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या और एंजेलो मैथ्यूज शामिल हैं।
आंकड़े
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15,000 से अधिक रन बना चुके हैं करुणारत्ने
करुणारत्ने ने 2008 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक 216 मैचों में की 376 पारियों में लगभग 45 की औसत के साथ 15,777 रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 47 शतक और 73 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 244 रन रहा है।
भले ही करुणारत्ने ने 2008 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की हो, लेकिन उन्होंने टेस्ट डेब्यू 2012 में किया था।