धोनी बनाम कोहली: टेस्ट में दोनों कप्तानों के कैसे आंकड़े रहे हैं?
विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है। लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी पहली ही छोड़ चुके कोहली अब भारत का नेतृत्व किसी भी प्रारूप में नहीं करेंगे। 33 वर्षीय कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में जीत के मामले में सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं। आइए इस बीच पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और कोहली की कप्तानी की तुलना करते हैं।
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं कोहली
कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 40 में टीम को जीत मिली। इसके अलावा 17 टेस्ट में भारत को शिकस्त मिली, जबकि 11 मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए हैं। 2019 में टेस्ट कप्तान के रूप में 28वीं जीत हासिल करने के बाद कोहली ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा था। धोनी की कप्तानी में भारत ने 60 में से 27 टेस्ट जीते हैं, जबकि 18 में हार मिली और 15 मैच ड्रा रहे।
दोनों कप्तानों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियां
अपने-अपने कार्यकाल में दोनों कप्तानों ने कई बेहतरीन उपलब्धियां हासिल की हैं। मंसूर अली खान पटौदी के अलावा धोनी केवल इकलौते भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीती है। इसी तरह 2018 में कोहली ने पहली बार भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताई थी। दोनों ही अपनी-अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट में नंबर एक टीम बना चुके हैं और यह उपलब्धि आपस में बांटते हैं।
घरेलू टेस्ट में सफल कप्तान रहे हैं कोहली और धोनी
कोहली ने सबसे अधिक टेस्ट जीत के धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शानदार जीत हासिल करते ही कोहली ने घर में कप्तान के तौर पर 22वीं जीत हासिल की थी और धोनी के 21 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा था। धोनी की कप्तानी में भारत ने घर में केवल एक ही सीरीज गंवाई है तो वहीं कोहली की कप्तानी में भारत घर में कोई सीरीज नहीं हारा है।
टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं कोहली
बल्लेबाजी की बात आती है तो कोहली सबसे अलग दिखाई देते हैं। वहीं बतौर कप्तान कोहली ने बल्लेबाजी में 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5,864 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 20 शतक और 18 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वह सर्वोच्च व्यक्तिगत (254*) टेस्ट स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान भी हैं। धोनी (3,454) टेस्ट कप्तान के तौर पर दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। धोनी का सर्वोच्च स्कोर 224 है।
जीते हुए टेस्ट में बनाए गए रन
जीते हुए टेस्ट मैचों में कोहली ने 55.34 की औसत से 4,206 रन बनाए हैं जिसमें, 13 शतक शामिल हैं। दूसरी ओर धोनी ने जीते हुए टेस्ट में चार शतकों की बदौलत 2,033 रन बनाए हैं।