फॉर्म में लौटने के लिए धोनी ने नेट्स पर बहाया जमकर पसीना
किसी वक्त पर भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी माने जाने वाले एम एस धोनी इन दिनों सीमित ओवर की क्रिकेट में रन बनाने के लिए तरस रहें हैं। पहले विदेश में इंग्लैंड और अब घर में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इस खराब प्रदर्शन के बाद धोनी को वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिये भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।
क्रिकेट के प्रति धोनी में अब भी है वही जुनून
धोनी को उम्मीद है कि वो फिर से पुरानी लय में लौट कर भारतीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करेंगे। लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से दबाव झेल रहे एम एस धोनी ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे वनडे मैच से पहले रविवार को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। वैकल्पिक अभ्यास सत्र होने के बावजूद अनुभवी बल्लेबाज़ धोनी नेट्स पर अभ्यास के लिये पहुंचे, धोनी ने 45 मिनट तक नेट्स पर अभ्यास किया।
करियर के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहें हैं धोनी
एम एस धोनी पिछले कुछ समय से वनडे में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। विंडीज़ के खिलाफ चौथे मैच से पहले उन्हें टीम के सहायक कोच संजय बांगड़ के साथ लंबी बातचीत करते हुए भी देखा गया। 2004 में वनडे क्रिकेट की शुरूआत करने वाले धोनी के लिए साल 2018 उनके करियर का सबसे बुरा साल साबित हो रहा है। इस साल धोनी ने कुल 18 वनडे मैचों में 25.20 की औसत से 252 रन बनाएं हैं।
लंबे वक्त से खामोश है धोनी का बल्ला
अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से गेंदबाज़ों के दिलों में खौफ भरने वाले धोनी अपनी खराब फॉर्म के कारण टी-20 टीम से बाहर कर दिए गए हैं। धोनी की खराब फॉर्म का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि वनडे क्रिकेट में धोनी ने पिछले पांच सालों में सिर्फ एक शतक ही बनाया है। इस साल धोनी ने वनडे क्रिकेट में सिर्फ 68 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है, वहीं इस साल धोनी का सर्वाधिक स्कोर 42 नाबाद रहा।