ऑस्ट्रेलिया में धोनी और कोहली में से कौन सफल कप्तान रहा है? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सफल कप्तानों में शुमार रहे हैं।
धोनी की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम रैंकिंग में पहली बार नंबर एक पर रही थी। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनकी कप्तानी अच्छी नहीं रही है।
वहीं मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सफलता हासिल की है।
आइए धोनी और कोहली की कप्तानी की ऑस्ट्रेलिया में आंकड़ों के लिहाज से तुलना करते हैं।
प्रदर्शन
धोनी और कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन
धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पांच टेस्ट खेले हैं। इस दौरान भारत को चार मैच में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।
दूसरी तरफ विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट खेले, जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली। इसके अलावा दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में धोनी की तुलना में कोहली की कप्तानी में टीम ज्यादा आक्रामक नजर आई है।
4-0 से हार
धोनी की कप्तानी में भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 2011-12
2011-12 में भारत ने पहली बार धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक प्रदर्शन किया।
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 122 रन और दूसरे टेस्ट में एक पारी और 68 रनों से जीत दर्ज की थी।
तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 37 रन से जीती। इस मैच में स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान धोनी पर एक मैच का प्रतिबंध लगा। अंतिम टेस्ट में सहवाग की कप्तानी में भारत को 298 रनों से हार मिली।
2-0 से हार
धोनी/कोहली की कप्तानी में भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 2014-15
2014-15 में पहले टेस्ट में धोनी को विश्राम दिया गया और कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को 48 रनों से हार मिली थी।
धोनी की कप्तानी में दूसरे टेस्ट में भारत को चार विकेट से हार झेलनी पड़ी, जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा।
सीरीज हारने के साथ ही धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक ही संन्यास ले लिया और कोहली पहली बार टीम के नियमित कप्तान बने।
चौथे और आखिरी टेस्ट कोहली की कप्तानी में ड्रॉ रहा था।
2-1 से जीत
कोहली की कप्तानी में भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 2018-19
2018-19 में भारत ने कोहली की कप्तानी में पहला टेस्ट 31 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर ला दिया।
हालांकि, तीसरे टेस्ट में भारत ने 137 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल की थी।
चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहा और भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था।
कप्तानी के आंकड़े
लिमिटेड ओवर्स की द्विपक्षीय सीरीज में धोनी और कोहली की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया में धोनी की कप्तानी में भारत ने पांच वनडे खेले हैं, जिसमें से एक में जीत और चार में हार मिली है। वहीं कोहली की कप्तानी में तीन वनडे में से दो में जीत और एक में हार मिली है।
धोनी की कप्तानी में छह टी-20 में से चार में जीत और दो में हार मिली है, वहीं कोहली की कप्तानी में तीन में से एक में जीत और एक में हार मिली। एक मैच रद्द हुआ है।