
धोनी हमेशा कैप्टन कूल नहीं हैं, मैदान पर करते थे अभद्र भाषा का इस्तेमाल- इशांत शर्मा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे इशांत शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने TRS क्लिप्स से बातचीत में कहा, "धोनी मैदान पर हमेशा शांत और कूल नहीं रहते। वह जमकर अभद्र भाषा बोलते हैं। मुझे तो बहुत गालियां दी हैं। वह जब सोते हैं तभी कमरें में अकेले होते हैं, नहीं तो कोई ना कोई उनके पास रहता है। फिर चाहे वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच हो या भारत का।"
बयान
ईशांत ने 2021 में खेला था आखिरी मैच
ईशांत ने कहा, "एक मैच में गेंदबाजी के बाद धोनी ने मुझसे पूछा था कि थक गए हो क्या? मैंने हां में जवाब दे दिया। इस पर उन्होंने कहा कि बेटा तुम बूढ़े हो रहे हो, छोड़ दो।"
ईशांत ने अपने करियर के 105 टेस्ट में 311 विकेट, 80 वनडे में 115 और 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 8 विकेट लिए हैं।
उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 25 नवंबर, 2021 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कानपुर में खेला था।