युवाओं को मौका देने के लिए धोनी खुद टी-20 टीम से हुए बाहर- कोहली
वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी- 20 सीरीज़ के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो सभी क्रिकेट फैंस दंग रह गऐ थे, क्योंकि भारतीय टीम में एम एस धोनी का नाम नहीं था। धोनी के टीम से बाहर होने के बाद कई तरह के कयास लगाने शुरू हो गए, दुनियाभर में धोनी के चाहने वालों ने चयनकर्ताओं की आलोचना शुरू कर दी थी, लेकिन अब खुद कप्तान कोहली ने बताया है कि क्यों धोनी टीम से बाहर हुए।
विराट ने खोला धोनी के टीम से बाहर होने का राज़
वेस्ट इंडीज़ से 3-1 से वनडे सीरीज़ जीतने के बाद जब भारतीय कप्तान कोहली मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने धोनी के टी-20 टीम से बाहर होने के राज़ से पर्दा उठा दिया। कोहली ने कहा, धोनी ने युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की टीम में जगह बनाने के लिए खुद को टी-20 सीरीज़ से दूर रखने का फैसला किया। धोनी खुद ही युवाओं को मौका देने चाहते हैं। और मुझे लगता है कि इस पर ज़्यादा चर्चा नहीं करना चाहिए।
2019 विश्व कप खेलेंगे धोनी
कोहली ने यह भी कहा, धोनी टीम का अहम हिस्सा हैं। धोनी वर्ल्डकप 2019 तक भारतीय टीम के साथ रहेंगे। वह नियमित तौर पर वनडे खेलते हैं इसलिये, अगर देखा जाए तो वह युवाओं को मदद करने की ही कोशिश कर रहे हैं और ऐसा कुछ नहीं है जैसा कि लोग सोच रहे हैं। ऋषभ पंत को लेकर कोहली ने कहा, ऋषभ पंत युवा खिलाड़ी हैं और उनके जैसे खिलाड़ी को टी-20 फॉर्मेट में और मौका दिया जाना चाहिए.
भारत के आगामी मैच
आप को बता दें कि भारत को वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया से 3-3 मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलनी है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टी-20 मैच 4 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों ही सीरीज़ में भारतीय टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।