बिजनेस क्लास नहीं, टीवी क्रू-कैमरामैन के साथ सफर करना पसंद करते थे धोनी- सुनील गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को उनके जमीन से जुड़े होने के नाते काफी ज़्यादा प्यार मिलता है। धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2007 टी-20 विश्वकप, 2011 विश्वकप और 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी जिताई है। कितना भी करीबी मुकाबला क्यों ना हो धोनी हमेशा खुद को शांत रखते हैं। अब सुनील गावस्कर ने उनके बारे में एक और ऐसा खुलासा किया है जिससे पता चलता है कि धोनी कितने सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं।
बिजनेस क्लास में नहीं बैठते धोनी- गावस्कर
मिड डे में एक कॉलम लिखते हुए गावस्कर ने बताया कि होम सीजन में भारतीय टीम और विपक्षी टीम के खिलाड़ी जिस फ्लाइट से जाते हैं उसकी बिजनेस कैटेगिरी की सीटें कप्तान, कोच और मैनेजर के अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के लिए रिजर्व होती हैं। उन्होंने लिखा, 'धोनी ने कप्तान रहते हुए भी बेहद कम बार बिजनेस क्लास की सीट ली और वह टीवी क्रू, कैमरामैन और साउंड इंजीनियर्स के साथ इकॉनमी क्लास में बैठना पसंद करते हैं।'
गावस्कर ने विराट कोहली की भी तारीफ की
गावस्कर ने धोनी के इन्ही पदचिन्हों पर चलने के कारण भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ भी की। उन्होंने लिखा, 'विराट कोहली ने भी 2018-19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज को अपनी बिज़नेस क्लास की सीट दी थी।'
धोनी के संन्यास पर यह बोले थे गावस्कर
गावस्कर ने कहा था कि धोनी बड़े ऐलान करने के लिए नहीं जाने जाते हैं और वह चुपचाप क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। उन्होंने कहा था, "मैं धोनी को भारत के टी-20 विश्व कप टीम में देखना चाहता हूं, लेकिन ऐसा हो पाना संभव नहीं लग रहा है। टीम धोनी से आगे निकल चुकी है।" गावस्कर के इस कमेंट को कई दिग्गज क्रिकेटर्स की भी सहमति मिल चुकी है क्योंकि वे भी कुछ ऐसा ही मानते हैं।
लंबे समय से टीम से बाहर हैं धोनी
धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2019 विश्व कप सेमीफाइनल के रूप में खेला था। इसके बाद से वह लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब उन्हें टीम से बाहर हुए नौ महीनों का समय हो चुका है। अब तक धोनी ने अपने भविष्य के बारे में कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके भविष्य को लेकर तमाम तरह की बातें चल रही हैं।
धोनी की वापसी पर उनके दोस्त ने दी बड़ी अपडेट
स्पोर्ट्सकीड़ा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि धोनी अब भारतीय टीम के लिए दोबारा नहीं खेलेंगे और उन्होंने अपने करीबी लोगों को अपने निर्णय के बारे में बता दिया है। हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही धोनी के करीबी दोस्त ने खुलासा किया था कि माही संन्यास के बारे में पूछने पर गुस्सा करते हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि माही ने इस बीच काफी ज़्यादा ट्रेनिंग की है।