टेस्ट से संन्यास लेने पर पूरी रात अपनी जर्सी पहनकर रोए थे धोनी- अश्विन
क्या है खबर?
महेन्द्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम को अपने इंटरनेशनल करियर की समाप्ति कर दी।
मैदान पर हमेशा कैप्टन कूल के रूप में मशहूर रहे धोनी ने 2014 में ऐसे ही टेस्ट क्रिकेट को अचानक अलविदा कह दिया था।
उस समय टीम के सदस्य रहे रविचंद्रन अश्विन ने अब धोनी के सम्मान में एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है।
इसमें उन्होंने बताया कि संन्यास लेने के बाद धोनी पूरी रात जर्सी पहने थे।
खुलासा
पूरी रात टेस्ट जर्सी में ही रहे धोनी, आंखों में थे आंसू- अश्विन
अश्विन ने बताया कि जब धोनी ने संन्यास लिया था तब वह उनके साथ मेलबर्न में टेस्ट बचाने के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, "जैसे ही हम हारे उन्होंने एक स्टंप लिया और कहा उनका समय खत्म हो गया है। मैं, रैना और इशांत शाम को उनके कमरे में बैठे थे। वह अपनी टेस्ट मैच जर्सी को पूरी रात पहने रहे और उनकी आंखों से कुछ आंसू भी बहे।"
सुरेश रैना
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी खूब रोए धोनी- रैना
धोनी के साथ ही उनके काफी करीबी दोस्त सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है।
रैना ने दैनिक जागरण से कहा, "मुझे पता था कि माही संन्यास लेने के लिए ही चेन्नई आ रहे हैं। चार्टर्ड फ्लाइट से हम रांची पहुंचे और वहां से माही को लेकर चेन्नई आए। संन्यास की घोषणा करने के बाद हम दोनों गले लगकर खूब रोए थे। इसके बाद हमने रात में जमकर पार्टी की थी।"
संन्यास
15 अगस्त की शाम अचानक धोनी ने लिया था संन्यास
धोनी ने 15 अगस्त की शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी।
उन्होंने अपने फेवरिट गाने 'मैं पल दो पल का शायर हूं' के साथ अपने पूरे सफर को दिखाने की कोशिश की थी।
इस खबर के आने के थोड़ी ही देर बाद रैना ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
IPL 2020
IPL की तैयारी में लगे हैं धोनी
538 इंटरनेशनल मैचों में 17,266 रन बनाने वाले धोनी अब IPL की तैयारी में लगे हैं।
2008 से ही IPL का हिस्सा रहने वाले धोनी ने 190 IPL मैचों में 4,432 रन बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट को अब अलविदा कह देने के बाद धोनी के ऊपर से मानसिक दबाव हट गया है और वह इस साल IPL में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे।
फिलहाल वह चेन्नई में कैंप का हिस्सा हैं।