
IPL 2020: टूर्नामेंट के पहले मैच में बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं जडेजा, ब्रावो और धोनी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन शुरु होने में अब बस घंटों का समय बचा है।
लीग की दो सबसे दिग्गज टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) 13वें सीजन का उदघाटन मुकाबला खेलेंगी।
सीजन के पहले ही मैच में CSK के महेन्द्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो बड़ा रिकॉर्ड्स बना सकते हैं।
एक नजर पहले मैच में बन सकने वाले उन्हीं रिकॉर्ड्स पर।
रविंद्र जडेजा
2,000 रन बनाने और 100 विकेट लेने के वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं जडेजा
170 मैचों में 1,927 रन बना चुके ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट के पहले मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।
जडेजा ने लीग में 108 विकेट लिए हैं और उन्हें 2,000 रन बनाने तथा 100 विकेट लेने वाला इकलौता खिलाड़ी बनने के लिए 73 रनों की जरूरत है।
11 सीजन खेल चुके जडेजा का अब तक का सर्वोच्च स्कोर 48 है, लेकिन क्रिकेट के खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है।
ड्वेन ब्रावो
CSK के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं ब्रावो
कैरेबियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के पास CSK के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होगा।
रविचंद्रन अश्विन ने 121 मैचों में 120 विकेट लिए हैं और ब्रावो (118) को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए केवल तीन विकेट की जरूरत है।
आपको बता दें कि 88 मैचों में 104 विकेट के साथ ब्रावो पहले से ही CSK के लिए सबसे अधिक IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
एमएस धोनी
धोनी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
160 मैचों में CSK की कप्तानी कर चुके धोनी को अब तक 99 मैचों में जीत मिली है।
CSK के कप्तान के तौर पर वह 100 IPL जीत पूरी कर सकते हैं।
धोनी ने IPL में 297 चौके लगाए हैं और वह पहले मैच में 300 चौके लगाने वाले 15वें बल्लेबाज बन सकते हैं।
चार छक्के लगाकर वह एबी डिविलियर्स (212) को पछाड़कर दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं।
जानकारी
शनिवार से होगा IPL 2020 का आगाज
IPL 2020 का पहला मैच MI और CSK के बीच शनिवार (19 सितंबर) को दुबई में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।