भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे: डेवोन कॉन्वे ने लगाया सीरीज का पहला अर्धशतक
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया है। कॉन्वे ने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस सीरीज में यह उनका पहला अर्धशतक है। भारत दौरे पर आने से पहले कॉन्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। उन्होंने कुल 153 रन बनाए थे।
कॉन्वे ने निकल्स के साथ संभाली कीवी पारी
386 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने दूसरी गेंद पर ही बिना खाता खुले फिन ऐलन का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कॉन्वे ने हेनरी निकल्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 106 रनों की शानदार साझेदारी की। निकल्स 42 रनों की पारी खेलने के बाद कुलदीप यादव का शिकार बने। खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 106/2 का स्कोर बना लिया है।