Page Loader
भारत बनाम न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे ने लगाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक
डेवोन कॉन्वे ने लगाया अर्धशतक (फोटो: ट्विटर/@BLACKCAPS)

भारत बनाम न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे ने लगाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक

Jan 27, 2023
08:21 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया है। अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। यह कॉन्वे के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक है। उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 155 रन बनाए थे, जिसमें आखिरी मैच में 100 गेंदों में खेली गई 138 रनों की पारी भी शामिल थी।

लेखा-जोखा

ऐसी रही है न्यूजीलैंड की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए थे। फिन ऐलन (23 गेंद 35 रन) ने कीवी टीम को धुंआधार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन वाशिंग्टन सुंदर ने एक ओवर में ही दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। कॉन्वे ने एक छोर संभालकर खेलना जारी रखा है। खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 16 ओवर में 123/3 का स्कोर बना लिया है।