अगली खबर
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे ने लगाया तीसरा वनडे अर्धशतक, कीवी टीम को मुश्किल से निकाला
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 11, 2023
04:44 pm
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाया है। कॉन्वे ने 57 गेंदों में छह चौकों की मदद से अपने करियर का तीसरा वनडे अर्धशतक लगाया है।
टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कॉन्वे पहले वनडे में खाता भी नहीं खोल सके थे, लेकिन अब उन्होंने शानदार वापसी की है। कॉन्वे ने वनडे में एक शतक भी लगाया है।
वापसी
कीवी टीम ने की है शानदार वापसी
पहले ओवर में ही फिन ऐलन का विकेट गंवाने के बाद कीवी टीम ने शानदार वापसी की है। खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 22वें ओवर की समाप्ति होने पर 122/1 का स्कोर बना लिया है।
कॉन्वे के अलावा कप्तान केन विलियमसन भी अर्धशतक लगा चुके हैं और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी भी हो चुकी है। विलियमसन का वनडे में यह 41वां अर्धशतक है।