रणजी ट्राॅफी: देवदत्त पडिक्कल ने जड़ा प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का चौथा शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 में कर्नाटक क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने गोवा क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (101) खेली है।
यह पडिक्कल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चौथा शतक है। उन्होंने इससे पहले पंजाब क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में 193 रन की शानदार पारी खेली थी।
उन्होंने 137 गेंद में शतक पूरा किया और 13 चौके लगाए। शतक पूरा करने के बाद वह आउट हो गए।
आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही पडिक्कल की पारी?
पडिक्कल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए थे। उस समय टीम का स्कोर सिर्फ 27 रन था।
उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ पारी को संभाला और अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
दोनों ने बड़े आराम से अपनी-अपनी पारी खेली। इस दौरान मयंक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 17वां शतक भी पूरा किया।
गोवा का कोई भी गेंदबाज इन दोनों के खिलाफ अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया।
करियर
कैसा रहा है पडिक्कल का प्रथम श्रेणी करियर?
पडिक्कल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 28 मैच खेले हैं और 48 पारियों में लगभग 40 की औसत से 1,849 रन बनाए हैं।
वह इस प्रारूप में 4 शतकों के अलावा 11 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं।
उन्होंने साल 2018 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब शीर्ष क्रम में कर्नाटक के लिए मुख्य बल्लेबाज हैं।
पडिक्कल ने साल 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 टी-20 मैच भी खेले थे।
नजर
पडिक्कल के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
पडिक्कल ने अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर में कर्नाटक के लिए 30 मुकाबले खेले हैं। इसकी 29 पारियों में वह अब तक 81.52 की उम्दा औसत के साथ 1,875 रन बना चुके हैं।
वह 8 शतकों के अलावा अब तक 11 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 152 रन का रहा है।
पडिक्कल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं।
कमाल
विजय हजारे ट्रॉफी में पडिक्कल ने की थी कमाल की बल्लेबाजी
पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कर्नाटक के लिए सिर्फ 5 मैच खेले थे और 155 की औसत और 120.46 की स्ट्राइक रेट से 465 रन बनाए थे।
इस खिलाड़ी ने सभी 5 मैचों में 50 से अधिक का स्कोर बनाया था। उन्होंने 2 शतक और 3 अर्द्धशतक लगाए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में वह लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के लिए खेलेंगे। उन्हें LSG ने राजस्थान रॉयल्स (RR) से ट्रेड किया है।