
टेस्ट से संन्यास के बावजूद केंद्रीय अनुबंध में ग्रेड A+ में रहेंगे रोहित और कोहली
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इसकी घोषणा कर दी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दोनों पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केंद्रीय अनुबंध (सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट) की घोषणा की थी। इसमें दोनों खिलाड़ी ग्रेड A+ में थे।
BCCI का कहना है कि संन्यास के बाद भी दोनों A+ में ही रहेंगे।
बयान
BCCI ने क्या कहा?
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने पत्रकारों से कहा, "कोहली और रोहित का ग्रेड A+ अनुबंध उनके टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भी जारी रहेगी। वे अभी भी भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं और उन्हें ग्रेड A+ में मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी।"
ग्रेड A+ में कोहली और रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा हैं। BCCI ग्रेड-A+ में हर खिलाड़ी को सलाना 7 करोड़ रुपये देती है।
खिलाड़ी
कौन से खिलाड़ी A+ का हिस्सा हो सकते हैं?
वैसे A+ में आमतौर पर ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों प्रारूप (टेस्ट, वनडे और टी-20) में खेलते हैं।
हालांकि, कोहली, रोहित ने 2 प्रारूप और जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया है। इसके बावजूद इन तीनों खिलाड़ियों को A+ में रखा गया है।
ग्रेड-A में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत हैं। इन खिलाड़ियों को हर साल BCCI 5 करोड़ रुपये देती है।