
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद धर्मशाला में नहीं होगा PBKS बनाम MI मुकाबला, जानिए कहां होगा मैच
क्या है खबर?
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए लिया है।
ऐसे में भारत-पाकिस्तान में तनाव की स्थिति का असर इस समय खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में देखा जाना निश्चित है।
ऐसी खबर है कि धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाला मैच अब मुंबई शिफ्ट हो सकता है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
खबर
11 मई को धर्मशाला की जगह मुंबई हो सकता है मैच
दरअसल, भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डे को बंद किया गया है।
स्पोर्ट्स तक के मुताबिक, PBKS और MI के बीच 11 मई को होने वाला मैच अब धर्मशाला की जगह मुंबई में खेला जा सकता है।
यह बदलाव हवाई सेवा के प्रभावित होने के चलते किया जा सकता है।
बता दें कि पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच उत्तर भारत के कई प्रमुख हवाई अड्डों को बंद कर दिया है।
धर्मशाला
8 मई को धर्मशाला में होगा मैच
धर्मशाला में 8 मई को PBKS को DC के खिलाफ मैच खेलना है। यह मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही धर्मशाला में खेला जाएगा।
बता दें कि DC की टीम हवाई अड्डे के बंद होने से ही धर्मशाला पहुंच चुकी थी।
इस मैच के बाद DC को 11 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के दिल्ली में मैच खेलना है। इस मैच के लिए DC की टीम के बस से यात्रा करने की उम्मीद है।
कार्यक्रम
आज के मैच में भी नहीं होगा कोई बदलाव
IPL 2025 में अब तक कुल 56 मैच खेले जा चुके हैं और अगला मैच आज (7 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाना है।
खबरों के मुताबिक, अब तक BCCI से कोई बदलाव की जानकारी नहीं आई है।
एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने क्रिकबज से कहा, "हमें इस संबंध में BCCI से कोई जानकारी नहीं मिली है।"