देवधर ट्रॉफी, 2023: साउथ जोन के विद्वाथ कावेरप्पा ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, झटके 5 विकेट
देवधर ट्रॉफी 2023 में साउथ जोन के तेज गेंदबाज विद्वाथ कावेरप्पा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके लिस्ट-A करियर का सबसे बेहतर प्रदर्शन बन गया है। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते नार्थ जोन की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 रन पर ही ढेर हो गई और नार्थ जोन ने जोरदार जीत दर्ज की। आइए कावेरप्पा के प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही कावेरप्पा की गेंदबाजी
कर्नाटक का यह तेज गेंदबाज जबरदस्त फॉर्म में था और परिस्थितियां उसकी स्विंग गेंदबाजी के अनुकूल थीं। उन्होंने पहले अभिषेक शर्मा को आउट किया। उसके बाद अपने पहले 3 ओवरों में शुभम खजुरिया, प्रभसिमरन सिंह और नितीश राणा को आउट करके विपक्षी टीम के शीर्षक्रम को पवेलियन में भेज दिया। आखिर में कावेरप्पा ने निचले क्रम के बल्लेबाज संदीप शर्मा को आउट किया और अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने 17 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
कैसा रहा है कावेरप्पा का लिस्ट-A करियर?
24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने लिस्ट-A करियर में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने मेघालय क्रिकेट टीम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में अपने लिस्ट-A करियर की शुरुआत की थी और अब तक 9 मैचों में 10.95 की औसत के साथ 22 विकेट लिए हैं। वह विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं और उन्होंने अपने युवा घरेलू करियर में सबको प्रभावित किया है।
दलीप ट्रॉफी में भी कावेरप्पा ने किया था कमाल
कावेरप्पा ने हाल ही में खेली गई दलीप ट्रॉफी 2033 में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट लिए थे और अपनी टीम साउथ जोन को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह उस टूर्नामेंट में सेंट्रल जोन के सौरभ कुमार के बाद (16 विकेट) दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। कावेरप्पा ने फाइनल मुकाबले में 8 विकेट लिए थे और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
साउथ जोन ने दर्ज की बड़ी जीत
साउथ जोन से रोहन कुन्नुमल (71) और मयंक अग्रवाल (64) ने मिलकर 117 रन की शतकीय साझेदारी की। इसके बाद नारायण जगदीशन ने 72 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 303/8 तक पहुंचाया। जवाब में नार्थ जोन ने 5 ओवर के बाद 19 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद बारिश के व्यवधान के बीच नार्थ जोन 60 रन पर ढेर हो गई और साउथ जोन ने 185 रन (VJD नियम) से जीत दर्ज की।