
देवधर ट्रॉफी 2023: विधाथ कावेरप्पा ने झटके सबसे ज्यादा विकेट, उनके आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
देवधर ट्रॉफी 2023 में साउथ जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 6 मुकाबले जीते और खिताब अपने नाम कर लिया।
मयंक अग्रवाल की टीम ने फाइनल मुकाबले में ईस्ट जोन को 45 रन से हराया।
टीम के तेज गेंदबाज विधाथ कावेरप्पा ने साउथ जोन की इस जीत में अहम भूमिका निभाई और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
विकेट
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
कावेरप्पा के लिए देवधर ट्रॉफी कमाल की रही। इस तेज गेंदबाज ने 5 मैच खेले और सबसे अधिक 13 विकेट झटके।
उन्होंने 4.70 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और उनका औसत 14.53 का रहा।
उन्होंने टूर्नामेंट में 2/61, 2/40, 3/27, 1/44, और 5/17 के आंकड़े दर्ज किए। 24 वर्षीय कावेरप्पा टूर्नामेंट में 5 विकेट हॉल लेने वाले केवल 2 गेंदबाजों में से एक थे।
कावेरप्पा शुरुआती ओवर के साथ-साथ आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
शुरुआत
लिस्ट-A करियर की सनसनीखेज शुरुआत
कावेरप्पा ने साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान कर्नाटक क्रिकेट टीम के लिए लिस्ट-A क्रिकेट में डेब्यू किया था।
8 मैचों में 17 विकेट के साथ वह तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उनकी इकॉनमी रेट 3.53 की रही थी।
कावेरप्पा ने अब तक केवल 13 लिस्ट-A मैच खेले हैं और 3.99 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
नजर
कावेरप्पा के फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर
कावेरप्पा ने साल 2022 में रणजी ट्रॉफी के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था।
उन्हें उस सीजन केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला, कावेरप्पा 2022-23 संस्करण में 8 मैच खेले।
इस तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन 8 मैचों में 20.43 के औसत से 30 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए।
उन्होंने अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 18.69 की औसत से 49 विकेट लिए हैं।
प्रदर्शन
दलीप ट्रॉफी 2023 में भी किया था शानदार प्रदर्शन
कावेरप्पा ने हाल ही में खेली गई दलीप ट्रॉफी 2023 में 15 विकेट लिए थे। साउथ जोन ने ये खिताब भी अपने नाम किया था।
वह सौरभ कुमार के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
हालांकि, कावेरप्पा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 8 विकेट झटके थे।
कावेरप्पा के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो सकते हैं।