देवधर ट्रॉफी 2023: मणिशंकर मुरासिंघ ने वेस्ट जोन के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
देवधर ट्रॉफी में ईस्ट जोन और वेस्ट जोन के बीच खेले गए मुकाबले में ईस्ट जोन के तेज गेंदबाज मणिशंकर मुरासिंघ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।
उनकी इस शानदार गेंदबाजी के ही कारण वेस्ट जोन की पूरी टीम सिर्फ 162 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई।
ईस्ट जोन ने यह मुकाबला 157 रन से जीत लिया।
ऐसे में आइए मणिशंक के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही मणिशंकर की गेंदबाजी
मणिशंकर ने 7 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 28 रन दिए और 5 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने सिर्फ 4.00 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की।
उन्होंने राहुल त्रिपाठी को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया। सरफराज खान सिर्फ 3 रन बनाने के बाद उनका शिकार हुए।
कथान डी पटेल और शिवम दुबे को भी मणिशंक ने ही पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अर्जन नगवासवल्ला को आउट कर के वेस्ट जोन की पारी ही खत्म कर दी।
करियर
कैसा रहा है मणिशंकर का लिस्ट-A करियर?
मणिशंकर शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में अब तक 62 मैच खेले हैं और लगभग 32 की औसत से 70 से ज्यादा विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
उन्होंने इस दौरान 3 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 का है।
उन्होंने 61 मुकाबलों में 23.54 की औसत से 1,083 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाया है।
फर्स्ट क्लास
मणिशंकर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर भी है शानदार
30 साल के मणिशंकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 81 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 से भी कम औसत से 245 विकेट झटके हैं।
उन्होंने 13 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 11 बार 4 विकेट हॉल भी लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/53 का रहा है।
उन्होंने 81 मैचों की 131 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 3,350 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन है।
मैच
मैच का लेखा-जोखा
मैच में ईस्ट जोन ने कमाल की बल्लेबाजी की और रियान पराग के शतक (102) के साथ-साथ उत्कर्ष सिंह (50) और कुमार कुशाग्र (53) के अर्धशतक की मदद से की मदद से 50 ओवर में 319 रन बना लिए थे।
शम्स मुलानी ने वेस्ट जोन के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
जवाब में वेस्ट जोन के 6 विकेट सिर्फ 92 रन पर गिर गए थे और पूरी टीम 34 ओवर में सिर्फ 162रन बनाकर ऑलआउट हो गई।