
देवधर ट्रॉफी 2023, फाइनल: वाशिंगटन सुंदर ने चटकाए 3 विकेट, जानिए लिस्ट-A करियर में उनका प्रदर्शन
क्या है खबर?
देवधर ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने ईस्ट जोन को 45 रन से हराकर 9वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया।
साउथ जोन के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वाशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट लिए।
उनके अलावा विधाथ कावेरप्पा, वासुकी कौशिक और विजयकुमार वैश्य ने 2-2 तथा रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 1 विकेट लिया।
सुंदर ने कप्तान सौरभ तिवारी (28), रियान पराग (95) और कुमार कुशाग्र (68) को पवेलियन भेजा।
प्रदर्शन
लिस्ट-A में सुंदर का प्रदर्शन
सुंदर ने लिस्ट-A क्रिकेट करियर में अब तक 71 मैच खेले हैं। इस दौरान 62 पारियों में उन्होंने 31.33 की औसत और 4.59 की इकॉनमी से 66 विकेट लिए हैं।
23 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में उन्होंने 51 विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो सुंदर ने 4 टेस्ट में 6 विकेट चटकाए हैं।
16 वनडे में उन्होंने 5.05 की इकॉनमी से 16 विकेट और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय 7.22 की इकॉनमी से 29 विकेट लिए हैं।