Page Loader
दिल्ली सरकार ने ओलंपिक पदक विजेताओं की इनामी राशि में की बढ़ोतरी, जानिए अब कितनी मिलेगी
दिल्ली सरकार ने ओलंपिक पदक विजेताओं की इनामी राशि में इजाफा कर दिया है (फाइल तस्वीर:एक्स/@realmanubhaker)

दिल्ली सरकार ने ओलंपिक पदक विजेताओं की इनामी राशि में की बढ़ोतरी, जानिए अब कितनी मिलेगी

Jul 22, 2025
03:02 pm

क्या है खबर?

दिल्ली सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने और उत्कृष्टता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली नकद इनामी राशि और सरकारी नौकरी सुविधा में बढ़ोतरी की है। सरकार ने इनामी राशि को दोगुना से अधिक बढ़ा दिया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। यह बदलाव आगामी ओलंपिक खेलों से लागू होगा। आइए जानते हैं अब पदक विजेताओं को कितनी राशि मिलेगी।

इनाम

स्वर्ण पदक विजेता को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये

शिक्षा मंत्री सूद ने बताया कि नई नीति के अनुसार, ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अब 7 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह रजत पदक विजेताओं को 5 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को ग्रुप-A और कांस्य पदक विजेताओं को सरकारी सेवाओं में ग्रुप-B पदों पर नौकरी भी देगी। यह कदम खेलों को बढ़ावा देगा।

पृष्ठभूमि

अब तक कितनी मिलती थी इनामी राशि?

दिल्ली सरकार अब तक ओलंपिक समेत एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये का पुरस्कार देती थी। इसी तरह रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार देती थी। सरकार ने आखिरी बार अगस्त 2018 में इनामी राशि में इजाफा किया था। उससे पहले स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं काे क्रमश: 1 करोड़, 50 लाख और 30 लाख रुपये दिए जाते थे।