ISL: डोप टेस्ट में फेल हुआ दिल्ली डॉयनामोज का खिलाड़ी, तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
इंडियन सुपर लीग (ISL) साइड दिल्ली डॉयनामोज के लिए खेलने वाले डिफेंडर राणा घरामी डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। राणा के सैंपल में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिबंधित S9 कैटेगरी का पदार्थ पाया गया है। 31 जनवरी को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 2-0 की जीत के बाद लिए गए सैंपल में glucocorticosteroids - Prednisone और 20-B-OH-Prednisolone मेटाबोलाइट्स पाए गए हैं।
लगभग चार साल का बैन झेल सकते हैं राणा
यदि जांच में यह पाया जाता है कि राणा ने उस पदार्श का सेवन जानबूझकर किया है तो उन पर चार साल का बैन लगाया जा सकता है क्योंकि यह उनकी पहली गलती है अन्यथा उन पर दो साल का बैन लगाया जाएगा। अगर राणा ने यह जानबूझकर नहीं किया है तो उन्हें NADA के एंटी डोपिंग नियमों के क्लॉज 10.4, 10.5 और 10.6 में इंगित सजा का आधा भुगतना होगा।
राणा को दिया गया है एक हफ्ते का समय
अब राणा या तो इस बात को स्वीकार कर लें और NADA तथा वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) के नियमों के हिसाब से सजा काटें या फिर अपना बी सैंपल जांच कराएं। रिपोर्ट आने के बाद AIFF, WADA और FIFA को मेल कर दिया गया था जिसके बाद राणा को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। राणा के पास अथॉरिटीज को अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए एक हफ्ते का समय है।
क्लब का कोई रोल नहीं- डॉयनामोज ऑफिशियल
इस घटना पर बात करते हुए डॉयनामोज के एक ऑफिशियल ने Goal से कहा, "ISL और सुपरकप खत्म होने के बाद हमें इसकी जानकारी दी गई थी। इसके बाद से हमारी मेडिकल टीम ने गहन जांच किया और पाया कि दिल्ली ज्वाइन करने के बाद से राणा को कोई दवा नहीं दी गई थी।" ऑफिशियल ने आगे कहा कि अब यह खिलाड़ी के हाथ में है कि वह अपना बी सैंपल जांच कराना चाहते हैं या नहीं।
राणा की कप्तानी में संतोष ट्राफी जीत चुकी है वेस्ट बंगाल
राणा ने अपने करियर में कई फुटबॉल क्लब्स के लिए खेला है जिनमें कोलकाता जॉयंट्स मोहन बागान भी शामिल हैं। 2016-17 में राणा की कप्तानी में वेस्ट बंगाल ने संतोष ट्राफी जीती थी। राणा कोलकाता के ही मोहम्मदीन क्लब के लिए भी खेल चुके हैं। पिछले सीजन उन्हें दिल्ली डॉयनामोज ने साइन किया था। राणा ने अपने करियर में चार खिताब जीते हैं जिसमें अंडर-21 के नेशनल गेम्स का गोल्ड भी शामिल है।