IPL: धवन की शतकीय पारी से DC ने CSK को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को पांंच विकेट से हरा दिया। यह इस सीजन में उसकी सातवीं जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने फाफ डू प्लेसिस (58) और अंबाती रायडू (45) की बदौलत 179/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में DC ने शिखर धवन (101*) और अक्षर पटेल (पांच गेंद 21* रन) की बदौलत जीत हासिल कर ली। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
शेन वॉटसन ने DC के खिलाफ पूरे किए 500 रन
इस मैच में अपनी बेहतरीन 36 रनों की पारी की बदौलत शेन वॉटसन (531) ने IPL में DC के खिलाफ अपने 500 रन पूरे कर लिए। पारी का पांचवां रन बनाते ही वह ऐसा करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए। इस दौरान उन्होंने युवराज (512) और शिखर धवन (522) को पीछे छोड़ दिया। इस मामले में विराट कोहली (867) पहले पायदान पर है। इसी तरह उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा (3,852) बनाकर रहाणे (3,837) को पीछे छोड़ दिया।
शिखर धवन ने जड़ा IPL का पहला शतक
इस मैच में शिखर धवन ने अपने IPL करियर का पहला शतक जड़ा है। उन्होंने यह उपलब्धि 168वें मैच में हासिल की है। इस मामले में क्रिस गेल छह शतक पहले पायदान पर है। इसी तरह वह IPL में CSK के खिलाफ शतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। वह DC के लिए शतक जड़ने वाले आठवें खिलाड़ी हैं। DC की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा दो शतक जड़े हैं।
धवन ने IPL में पूरे किए 550 चौके
अपनी पारी के दौरान पहला चौका जड़ते ही धवन ने IPL में अपने 550 चौके पूरे कर लिए। वह इस मामले में (563) चौकों के साथ पहले पायदान पर है। विराट कोहली (498) दूसरे पायदान पर है। इसी तरह धवन IPL में CSK के खिलाफ सबसे अधिक (777) रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा (717) को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में विराट कोहली (837) पहले पायदान पर काबिज हैं।
DC के लिए 2,000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने अय्यर
अपनी छोटी पारी के बाद भी कप्तान अय्यर ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह IPL में DC के लिए 2,000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उनके कुल रन (2,002) है। इस मामले में वीरेंद्र सहवाग (2,114) पहले पायदान पर है।
रिकॉर्ड पांचवीं बार दीपक चाहर का शिकार हुए पृथ्वी शॉ
IPL में CSK के तेज गेंदबाज दीपक चाहर DC के ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए बुरे सपने की तहर साबित हो रहे हैँ। मैच में शॉ चाहर की बॉल पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। IPL में दोनों छह बार आमने-सामने हुए हैं और इनमें से रिकॉर्ड पांच बार चाहर ने उनका शिकार किया है। एक मैच में चाहर उन्हें आउट नहीं कर पाए थे और उसी में शॉ ने मैन ऑफ द मैच अपने नाम कर लिया था।
2018 के बाद पावर प्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं चाहर
दीपक चाहर अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत 2018 के बाद से IPL में पावर प्ले के दौरान सबसे अधिक (30) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके विकेटों की संख्या 30 पहुंच गई है। इस मामले में उमेश यादव (18) दूसरे नंबर पर है। इसी तरह कगीसो रबाड़ा सबसे कम (616) गेंदों में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में लसिथ मलिंगा (749) दूसरे और सुनील नारायण (760) गेंद तीसरे पायदान पर है।
DC ने इस तरह से हासिल की जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK को बिना खाता खुले ही सैम कुर्रन के रूप में पहला झटका लगा गया था। उसके बाद डुप्लेसिस (58), अंबाती रायडू (45) और वॉटसन (36) ने बेहतरीन पारियां खेलते हुए टीम के स्कोर को 179/4 तक पहुंचा दिया। जवाब में DC के ओपनर पृथ्वी शॉ भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन बाद में धवन (101*) ने कप्तान अय्यर (23), स्टोइनिस (24) और अक्षर पटेल (21*) के साथ मिलकर जीत दिला दी।