IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है। इसके साथ-साथ DC ने कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टबस (10 करोड़ रुपये) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) को भी अपने साथ रखा है। DC की टीम ने सबको चौंकाते हुए ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। इसका मतलब है कि वह नवंबर में होने वाले नीलामी में नजर आएंगे।
पिछले सीजन कैसा रहा था दिल्ली का प्रदर्शन?
DC की टीम 14 अंको के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर समाप्त हुई थी। DC का नेट रन रेट खराब (-0.377) रहा, जिसका खामियाजा उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होकर चुकाना पड़ा था। दिलचस्प रूप से DC की टीम इस लीग इतिहास में कोई खिताब नहीं जीत पाई और उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 और 2020 में रहा, जिसमें टीम उपविजेता रही थी। इसके अलावा DC की टीम 2 बार सेमीफाइनल में भी पहुंची है।
नवंबर में होनी है बड़ी नीलामी
IPL 2025 से पहले होने वाली नीलामी नवंबर के आखिरी सप्ताह में सऊदी अरब में हो सकती है। इस बार सभी टीमों के पर्स में कुल 120 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसमें से रिटेंशन के बाद बचे हुए पैसे नीलामी में काम आने हैं। IPL टीमों के पहले 3 रिटेंशन पर उनके पर्स से क्रमश: 18, 14 और 11 करोड़ रुपये काटे जाएंगे। इसी तरह शेष 2 रिटेंशन पर 18 और 14 करोड़ रुपये कटेंगे।
DC के खिलाफ बचे इतने पैसे
DC के पास 76.25 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। ऐसे में वह बेहतरीन टीम बना सकते हैं। यह फ्रेंचाइजी एक भी IPL ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। DC ने पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी साथ नहीं रखा है।
DC के लिए कैसा रहा पंत का प्रदर्शन?
पंत ने अपना पहला IPL मुकाबला DC के लिए साल 2016 में खेला था। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 110 मुकाबले खेले और इसकी 110 पारियों में 35.31 की औसत से 3,284 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा। IPL 2022 में DC ने इस खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया था। हालांकि, कप्तान के तौर पर वह ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए।