IPL 2019: इन वजहों से दिल्ली कैपिटल्स जीत सकती है इस बार का खिताब
क्या है खबर?
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 29 मार्च, 2019 से होगा।
भारत में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए IPL 2019 का आयोजन दुबई या दक्षिण अफ्रीका में किया जा सकता है।
IPL के पिछले 11 सीज़न के इतिहास में दिल्ली इस लीग का खिताब हासिल करने में नाकाम रही है।
IPL के 12वें सीज़न से पहले टीम प्रबंधन ने इस टीम के नाम के साथ-साथ टीम में भी बड़े बदलाव किए हैं।
DC
IPL 2019 में मज़बूत टीम के साथ उतरेगी DC
IPL के 12वें सीज़न में DC मज़बूत टीम के साथ उतरेगी। टीम प्रबंधन ने इस लीग की शुरूआत से पहले टीम का नया नाम रखा और फिर कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ कर एक मज़बूत टीम बनाई है।
IPL 2019 के लिए टीम प्रबंधन ने ट्रांस्फर विंडो के तहत शाहबाज़ नदीम, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा को हैदराबाद से बदलकर शिखर धवन को अपनी टीम में शामिल किया है।
धवन ने टी-20 में 2018 में सबसे ज़्यादा रन बनाएं हैं।
बल्लेबाज़ी
मज़बूत बल्लेबाज़ी होगी दिल्ली की ताकत
IPL के 12वें सीज़न में मज़बूत बल्लेबाज़ी दिल्ली की ताकत होगी। इस टीम में सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अय्यर, कोलिन मुनरो और इंगराम जैसे सरीखे बल्लेबाज़ हैं।
शिखर धवन ने जहां बीते साल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है। वहीं ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और अय्यर ने भी लाजवाब क्रिकेट खेला है।
टीम प्रबंधन ने IPL के अगले सीज़न के लिए टीम में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल बैठाया है।
ऑलराउंडर
हरफनमौला खिलाड़ियों के आने से संतुलित हुई है टीम
IPL के 12वें सीज़न के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2019 की नीलामी में हनुमा विहारी, कीमो पॉल और अक्षर पटेल जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों को खरीद कर टीम को संतुलित किया है।
इस टीम में पहले से ही क्रिस मॉरिस जैसा दिग्गज ऑलराउंडर मौजूद है। वेस्टइंडीज़ के हरफनमौला खिलाड़ी कीमो पॉल और हनुमा विहारी के आने से टीम में काफी मज़बूती आई है।
IPL का अगला सीज़न विदेश में होना है। ऐसे में यह टीम खिताब की प्रबल दावेदार है।
गेंदबाज़ी
रबाडा, बोल्ट और ईशांत शर्मा के ज़िम्मे रहेगा तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण
IPL के 12वें सीज़न का खिताब हासिल करने के लिए दिल्ली की टीम में बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं। इस टीम में ट्रेंट बोल्ट, कगीसो रबाडा और ईशांत शर्मा के रूप में बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं।
वहीं आवेश खान, हर्षल पटेल जैसे अच्छे बैक-अप भी मौजूद हैं। आवेश ने IPL के पिछले सीज़न में अपनी लाइन-लेंथ और रफ्तार से सभी को प्रभावित किया था।
स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में अनुभवी अमित मिश्रा, जयंत, अक्षर, राहुल तेवेतिया और नेपाल के संदीप लेमिछाने हैं।
टीम
दिल्ली की पूरी टीम
दिल्ली के भारतीय खिलाड़ी- शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, मंजोत कालरा, हनुमा विहारी, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, जयंत यादव, अक्षर पटेल, राहुल तेवेतिया, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, जलज सक्सेना और बंडारू अयप्पा।
विदेशी खिलाड़ी- संदीप लेमिछाने, कीमो पॉल, शरफेन रदरफोर्ड, कोलिन इंगराम, ट्रेंट बोल्ट, कगीसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और कोलिन मुनरो।