दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक जीएमआर ग्रुप ने हैम्पशायर काउंटी का अधिग्रहण किया
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के सह-मालिक जीएमआर ग्रुप ने हैम्पशायर क्रिकेट का अधिग्रहण कर लिया है। यह एक ऐतिहासिक घटना है क्योंकि यह पहला मौका है जब किसी काउंटी क्रिकेट टीम को किसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने अधिग्रहित किया है। बता दें कि साल 1863 में हैम्पशायर क्रिकेट क्लब की स्थापना हुई थी। यह इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से जुड़ी 18 प्रथम श्रेणी काउंटियों में से एक है।
क्या इस अधिग्रहण का 'द हंड्रेड' में देखने को मिलेगा प्रभाव?
किरण कुमार ग्रंथी के स्वामित्व वाले इस समूह ने मूल कंपनी हैम्पशायर स्पोर्ट एंड लीजर होल्डिंग्स लिमिटेड (HSLHL) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। समूह ने कहा कि अधिग्रहण अगले 24 महीनों में चरणों में पूरा होगा। इस अधिग्रहण का द हंड्रेड के निजीकरण की प्रस्तावित योजना पर तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि, GMR के पास नियंत्रण हिस्सेदारी के कारण द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव टीम भी भारतीय फर्म के नियंत्रण में आ जाएगी।
हम हैम्पशायर क्रिकेट का जीएमआर परिवार में स्वागत करते हैं- किरण कुमार ग्रंथी
हैम्पशायर की मौजूदा नेतृत्व टीम ऐसी ही रहेगी। रॉड ब्रैंसग्रोव कम से कम सितंबर 2026 तक समूह के अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे और डेविड मान समूह के CEO के रूप में अपनी भूमिका बनाए रखेंगे। ग्रंथी ने कहा, "हम हैम्पशायर क्रिकेट का जीएमआर परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। हम क्लब के लिए एक स्थायी और सफल भविष्य बनाने के लिए हैम्पशायर टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।"