
IPL 2020: सातवें मुकाबले में DC ने CSK को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में शुक्रवार को खेले गए सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को एकतरफा मुकाबले में 44 रनों से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने ओपनर पृथ्वी शॉ (64), रिषभ पंत (नाबाद 37) और धवन (35) की बदौलत 175/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में CSK की टीम महज 131/7 रन ही बना सकी।
एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
पृथ्वी शॉ
21 से कम उम्र में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शॉ
पृथ्वी ने नौ चौके और एक छक्के की मदद से बेहतरीन 64 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही IPL में उनके अर्द्धशतकों की संख्या पांच हो गई है।
ऐसे में वह IPL में 21 साल के कम उम्र में सबसे ज्यादा अर्द्धशतकों जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मामले में उनके ही टीम साथी रिषभ पंत नौ अर्द्धशतकों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं। संजू सैमसन चार अर्द्धशतकों के साथ तीसरे पायदान पर है।
जानकारी
DC ने CSK के खिलाफ दूसरी बार की 50 रनों से अधिक की ओपनिंग साझेदारी
DC के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। दिल्ली द्वारा CSK के खिलाफ 50 रनों से अधिक की यह दूसरी साझेदारी है। इससे पहले 2008 में सहवाग और गंभीर ने 115 रन की साझेदारी की थी।
चावला
DC के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने चावला
पीयूष चावला ने DC के खिलाफ दो विकेट लिए। इसके साथ ही वह IPL में DC के खिलाफ सबसे ज्यादा (22 विकेट) लेने दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में हरभजन सिंह (24) पहले पायदान पर है।
इसी तरह चावला IPL में सबसे ज्यादा 154 विकेट लेने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं।
CSK के रविन्द्र जड़ेजा UAE में IPL में सबसे ज्यादा चार बाद 40 से अधिक रन देने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
वॉटसन
DC के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने वॉटसन
CSK की ओर से वॉटसन पांचवें ओवर में 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही वह 2019 के बाद से पावरप्ले में रिकॉर्ड 13 बार आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
वॉटसन इस मैच में CSK के लिए 1,000 रन पूरे करने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए।
इस पारी में एक छक्का जड़ने के साथ ही वह DC के खिलाफ सबसे ज्यादा 32 छक्के जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। पहले पायदान पर गेल (34) है।
अन्य रिकॉर्ड
फाफ डु प्लेसिस ने IPL में पूरे किए 2,000 रन
फाफ डु प्लेसिस ने अपनी 43 रनों पारी की बदौलत IPL में 2,000 रन पूरे कर लिए। 17वां रन बनाते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली।
इसी के साथ वह CSK की ओर से सबसे ज्यादा 1,812 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।
DC ने सीजन 2018 के बाद CSK के खिलाफ यह पहला मैच जीता है। पिछले सीजन में DC को CSK के खिलाफ खेले अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
जानकारी
वॉटसन को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने अपने चार ओवर में 18 रन खर्च कर वॉटसन को बहुमूल्य विकेट हासिल किया। इसके साथ ही वह IPL में वॉटसन को सबसे ज्यादा (6) बार आउट करने के मामले में अमित मिश्रा (6) के साथ पहले पायदान पर आ गए हैं।
लेखा-जोखा
DC ने इस तरह हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने बिना किसी नुकसान के स्कोर को 94 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद धवन आउट हो गए। उसके बाद शॉ, पंत और अय्यर (26) ने अच्छी पारियां खेलते हुए स्कोर को 175/3 तक पहुंचा दिया।
जवाब में CSK कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई। कप्तान धोनी 15 रन बना पाए। फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 43 और केदार जाधव ने 26 रन बनाए। पूरी टीम महज 131/7 रन ही बना पाई।