Page Loader
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रयान हैरिस को बनाया गेंदबाजी कोच

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रयान हैरिस को बनाया गेंदबाजी कोच

लेखन Neeraj Pandey
Aug 25, 2020
12:22 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स ने एक और बड़ी साइनिंग की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रयान हैरिस को इस सीजन के लिए अपना कोच बनाया है। 2018 और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ही जेम्स होप्स टीम के गेंदबाजी कोच रहे थे, लेकिन इस सीजन वह निजी कारणों से UAE नहीं आ सकेंगे। हैरिस जल्द ही टीम के साथ UAE में जुड़ेंगे।

बयान

खिताब जिताने में दिल्ली को योगदान देने के लिए मेरे पास बड़ा मौका- हैरिस

हैरिस ने अपने नए चैलेंज के बारे में कहा कि वह IPL में वापसी करने पर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा, "फ्रेंचाइजी के खिताब जीतने की महात्वाकांक्षा में योगदान देने के लिए यह काफी बड़ा मौका है। दिल्ली कैपिटल्स के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है और मैं उनके साथ काम शुरु करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।" हैरिस ने ट्विटर पर भी अपनी खुशी जाहिर की है।

IPL करियर

लगातार पांच सीजन IPL खेले हैं हैरिस

हैरिस ने 2009 और 2010 में डेक्कन चार्जर्स के लिए 16 मैचों में 20 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने 2011 से 2013 तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 21 मैचों में 25 विकेट चटकाए। 37 मैचों में 45 विकेट हासिल करने वाले हैरिस ने 2013 के बाद कोई IPL मैच नहीं खेला। 2011 में 13 मैचों में 16 और 2010 में आठ मैचों में 14 विकेट उनके सर्वश्रेष्ठ सीजन रहे थे।

इंटरनेशनल करियर

चोट के कारण पांच साल ही चल सका हैरिस का इंटरनेशनल करियर

2010 में 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हैरिस ने 27 टेस्ट में 113 विकेट हासिल किए हैं और उनका करियर चोट से भरा रहा है। 21 वनडे में 44 और तीन टी-20 में चार विकेट लेने वाले हैरिस ने चोट से परेशान होकर 2015 में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 2019 में वह बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट्स की कोचिंग टीम का हिस्सा रहे थे।

जानकारी

19 सितंबर से शुरु होगा IPL

IPL 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से UAE में होनी है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम UAE पहुंच चुकी है और फिलहाल छह दिन के क्वारंटाइन में है। सीजन का पूरा शेड्यूल इस हफ्ते के अंत तक आने की उम्मीद है।