रोजर फेडरर ने लगाया संन्यास की अटकलों पर विराम, कहा- खेल से दूर नहीं जाउंगा
टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी और स्विटजरलैंड के स्टार रोजर फेडरर इसी साल अगस्त में 39 साल के हुए हैं। फेडरर जनवरी 2020 के बाद से टेनिस के मैदान पर नहीं दिखे हैं और लोग लगातार उनके संन्यास लेने की अटकलें लगा रहे हैं। हालांकि, अब खुद फेडरर ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है और कहा है कि वह फिलहाल इस खेल से दूर नहीं जा रहे हैं।
किसी हालत में खेल से दूर नहीं जा रहा- फेडरर
पिछले साल फुटवियर कंपनी On के साथ फेडरर ने पार्टनरशिप की थी और उन्हीं के लिए लाइव चैट पर बात करते हुए उन्होंने कहा, आ"प जानते हैं कि ऐसे सवाल पूछने पर मैं गुस्सा और पागल हो जाता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि शायद मेरे अंदर कुछ और बचा है। यदि ऐसा नहीं है तो भी। फिलहाल मैं खेल से किसी हालत में दूर नहीं जा रहा हूं।"
फरवरी में घुटने की सर्जरी से गुजरे थे फेडरर
फेडरर ने फरवरी में लंबे समय से परेशान करती आ रही घुटने की चोट के लिए दाएं घुटने की ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी कराई थी। उस समय वह फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए थे और इस टूर्नामेंट के रिशेड्यूल होने के बावजूद वह इसमें नहीं खेल सके। इस साल विंबल्डन को रद्द करना पड़ा और फेडरर की कोर्ट पर वापसी नहीं हो सकी। ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान वह अच्छी टच में दिखे थे।
टेनिस कोर्ट पर वापसी करना चाहता हूं- फेडरर
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने पहले भी अपने ऊपर संदेह करने वाले लोगों को चौंकाने का काम किया है। 2017 में उन्होंने साढ़े चार साल से चले आ रहे अपने सूखे को खत्म किया था और अगले पांच में से तीन ग्रैंड स्लैम जीते थे। फेडरर ने कहा, "कुछ नहीं बदला है। मैं अब भी अपनी वापसी के लिए लड़ाई कर रहा हूं। मैं टेनिस कोर्ट पर वापसी करना चाहता हूं।"
ओलंपिक गोल्ड के साथ करियर खत्म करना चाहते हैं फेडरर
फेडरर ने जुलाई में ही कहा था कि वह ओलंपिक में सिंगल्स गोल्ड जीतने के बाद अपना करियर समाप्त करने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा था, "ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए मैं खुद को 100 प्रतिशत फिट करने की पूरी कोशिश करूंगा। मेडल मिला तो मैं काफी खुश हूंगा और नहीं मिलने पर मुझे निराशा होगी।" अब फेडरर का कहना है कि वह 2021 से पहले संन्यास के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं।