महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दीप्ति शर्मा ने दूसरी बार झटका 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। यह उनके वनडे करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल है। उन्होंने शुरुआती विकेट के बाद किसी भी कंगारू बल्लेबाज को विकेट पर टिकने का मौका नहीं दिया और लगातार सफलता अर्जित की। उनकी गेंदबाजी के कारण कंगारू टीम 300 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही दीप्ति की गेंदबाजी?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 117 रन हो गया था। उसी दौरान दीप्ति ने एलिस पेरी (50) को आउट कर अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने नियमित अंतराल पर बेथ मूनी (10), ताहलिया मैकग्राथ (24), एनाबेल सदरलैंड (23) और जॉर्जिया वेयरहैम (22) के विकेट चटकाए। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
वनडे में संयुक्त रूप से सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाली भारतीय गेंदबाज बनी दीप्ति
कंगारू टीम के खिलाफ 5 विकेट झटकते ही दीप्ति के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह वनडे अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाली संयुक्त रूप से पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में एकता बिष्ट की बराबरी की है, जिन्होंने भी अपने करियर में 2 बार 5 विकेट हॉल लिया था। इसी तरह दीप्ति करियर में 2 बार 4 और 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाली एकमात्र भारतीय गेंदबाज है।
दीप्ति के वनडे करियर पर एक नजर
दीप्ती ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने 85 मैचों की इतनी पारियों में 29.23 की औसत और 4.14 की इकॉनमी के साथ कुल 99 विकेट लिए हैं। वह 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/20 है। बल्लेबाजी में उन्होंने 34.51 की औसत के साथ 1,933 रन बनाए हैं। इस बीच वह 188 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 12 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 258 रन
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 258 रन का स्कोर खड़ा किया है। ऐसे में अब भारत को जीत के लिए 259 रन बनाने होंगे। कंगारू टीम की ओर से पेरी के अलावा फीबी लिचफील्ड ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की ओर दीप्ति के अलावा पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और स्नेह राणा ने 1-1 सफलता अर्जित की। भारत की ओर से कई कैच भी टपकाए गए।