भारत बनाम इंग्लैंड: दीप्ति शर्मा ने खेली अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय (67) पारी खेली। नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में उन्होंने 59.29 की स्ट्राइक रेट से 113 गेंदों पर 67 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का भी जड़ा। यह दीप्ती के टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ पारी रही। लौरा बेल ने उनका विकेट चटकाया।
दीप्ती ने 2021 में किया था टेस्ट डेब्यू
दीप्ती ने जून 2021 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 73 गेंदों पर 29 और दूसरी पारी में 135 गेंदों पर 54 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक खेले मात्र 3 टेस्ट मुकाबलों की 5 पारियों में 73 की औसत से 219 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। ऐसे में उन्हें भावी टेस्ट बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दीप्ती का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दीप्ती के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले वनडे क्रिकेट के 83 मैच की 74 पारियों में 34.76 की औसत और 64.61 की स्ट्राइक रेट से 1,912 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 188 रन है। उन्होंने 101 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 72 पारियों में 105.08 की स्ट्राइक रेट से 971 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 64 रन रहा है।