दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट में लिख रही हैं सफलता की नई इबादत, जानिए उनके दमदार रिकॉर्ड्स
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट का वो चमकता सितारा हैं जो लगातार अपने प्रदर्शन से अपनी अलग चमक बिखेर रही हैं। दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर आयोजित हो रही टी-20 ट्राई सीरीज में एक बार फिर उनका दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार रात खेले गए मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट लेते हुए कमाल का प्रदर्शन किया। आइए दीप्ति के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
वर्तमान ट्राई सीरीज में दीप्ति का दमदार प्रदर्शन
दीप्ति ने वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मुकाबले में चैंपियन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने चार ओवर में 2.80 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए केवल 11 रन देकर तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने दो ओवर मेडन भी फेंके। दीप्ति टूर्नामेंट के चार मैचों में अब तक कुल आठ विकेट लेकर अन्य गेंदबाजों से काफी आगे हैं। अन्य दूसरी गेंदबाज ने टूर्नामेंट में पांच से अधिक विकेट भी नहीं लिए हैं।
भारत की ओर से टी-20 में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाली स्पिनर
25 साल की दीप्ति ने पिछले मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड कायम कर फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित की। दीप्ति टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से 10 मेडन ओवर फेंकने वाली पहली स्पिनर बन गई हैं। ओवरऑल भारतीय गेंदबाजों में उनका नंबर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (14) के बाद दूसरा है। इसके अलावा दीप्ति (14) इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज भी हैं।
दीप्ति के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड्स
दीप्ति (95) भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। पहले नंबर पर काबिज पूनम यादव (98) से केवल तीन विकेट पीछे हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ओवरऑल गेंदबाजों में वह संयुक्त रूप से 11वें नंबर पर हैं। भारत की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा ओवर (300.4) इस गेंदबाज ने ही फेंके हैं। वह इस फॉर्मेट में तीसरी सर्वाधिक कैच (29) लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
दीप्ति के नाम दर्ज अन्य रिकॉर्ड्स
दीप्ति (13 विकेट, महिला एशिया कप, 2022) भारत की ओर से किसी एक टी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी हैं। दीप्ति (898) इस फॉर्मेट में भारत की छठवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। वह भारत की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच (86) खेलने वाली चौथी महिला खिलाड़ी हैं। भारत की ओर से छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर दीप्ति (53) के ही नाम दर्ज है।
फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंगी भारतीय टीम
ट्राई सीरीज का खिताबी मुकाबला गुरुवार (2 फरवरी) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में एक भी मुकाबला नहीं हारी और चार में तीन मुकाबले जीते। एक मैच बारिश के चलते रद्द हुआ।