दीप्ति शर्मा 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं, जानिए आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को मैदान पर उतरते ही भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां मुकाबला है। ऐसे में वह 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। हालांकि, 100वें मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर सकीं और बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गईं।
हरमनप्रीत कौर ने खेले सर्वाधिक मुकाबले
भारत की ओर से सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली महिला क्रिकेटर्स की बात करें तो इस सूची में शीर्ष पर हरमनप्रीत कौर हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 157 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। सूची में दूसरे पर स्मृति मंधाना (124), चौथे पर मिताली राज (89), 5वें पर जेमिमा रोड्रिग्स (88), छठे पर वेद कृष्णमूर्ति (76), 7वें पर पूनम यादव (72), 8वें पर झूलन गोस्वामी (68), 9वें पर राधा यादव (67) और 10वें पर शेफाली वर्मा (64) हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दीप्ति के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दीप्ति के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 71 पारियों में 23.97 और 105 की स्ट्राइक रेट से 959 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 64 रन है। इसके अलावा उन्होंने 96 पारियों में 106 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 19.65 और 6.09 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/10 विकेट का है।