दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 में बनाए सर्वाधिक रन, जानिए अन्य खिलाड़ियों का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आयरलैंड के दौरे पर है। वहां दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज दीपक हुड्डा हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2 मुकाबलों में 151 की औसत और 175.58 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं।
दीपक हुड्डा ने लगाया है शतक
हुड्डा भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए टी-20 में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। भारत और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (149), तीसरे पर हैरी टेक्टर (103), चौथे पर एंड्रयू बालबर्नी (80), पांचवें पर सुरेश रैना (79) हैं। छठे नंबर संजू सैमसन (77), 7वें पर हार्दिक पांड्या (75), 8वें पर शिखर धवन (74), 9वें पर केएल राहुल (70), 10वें पर जेम्स शैनन (62) हैं।
भारत ने जीते हैं सभी मुकाबले
हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 2 टी-20 सीरीज और 5 टी-20 मुकाबले खेले गए। भारतीय टीम ने दोनों सीरीज और 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टी-20 विश्व कप 2009 में पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। भारत ने उस मुकाबले को 8 विकेट से जीता था। उसके बाद भारतीय टीम 2018 और 2022 में 2-2 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड गई और दोनों बार ही क्लीन स्वीप किया।