
दीपक हूडा ने छोड़ा बड़ौदा का साथ, पिछले सीजन में क्रुणाल के साथ हुआ था झगड़ा
क्या है खबर?
स्पिन ऑलराउंडर दीपक हूडा अब बड़ौदा की टीम से नहीं खेलेंगे। उन्होंने बड़ौदा की टीम को छोड़ने का फैसला किया है।
26 वर्षीय हूडा अब अगले घरेलू सीजन में राजस्थान की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्हें बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) भी मिल गया है। BCA सचिव अजीत लेले ने यह जानकारी दी है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
विवादित मामला
पिछले सीजन में क्रुणाल से हुआ था विवाद
पिछले घरेलू सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुरू होने से ठीक पहले हूडा और बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पांड्या के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद वह बायो-बबल छोड़कर चले गए थे।
बबल तोड़ने के कारण बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया था। हालांकि, वह IPL 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।
बता दें हूडा ने कप्तान क्रुणाल पर गाली देने के आरोप लगाए थे।
बयान
यह मेरे लिए सही फैसला है- हूडा
हूडा ने स्पोर्टस्टार से कहा, "निश्चित रूप से बड़ौदा को छोड़ना एक दुखद अहसास है, जिसके लिए मैंने अब तक खेला है। लेकिन मैंने अपने कोचों, शुभचिंतकों से बात की और मुझे लगा कि यह मेरे लिए सही फैसला है।"
बता दें हूडा ने 2014 में बड़ौदा की ओर से लिस्ट-A और फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी और अपना आखिरी मैच 2020 में कर्नाटक के खिलाफ (रणजी ट्रॉफी) खेला था।
आंकड़े
ऐसा रहा है हूडा का करियर
हूडा ने अब तक बड़ौदा की ओर से 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.76 की औसत से 2,908 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नौ शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 20 विकेट लिए हैं।
वहीं उन्होंने 68 लिस्ट-A मैचों में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व किया है और लगभग 39 की औसत से 2,059 रन बनाए हैं। इस बीच गेंदबाजी में उन्होंने 5/55 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 34 विकेट लिए हैं।
ट्वीट
हूडा का बड़ौदा क्रिकेट छोड़ना एक बहुत बड़ी क्षति है- इरफान पठान
हूडा के इस फैसले से भारत और बड़ौदा के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान नाखुश दिखे हैं।
उन्होंने ट्वीट करके इस बारे में कहा, "भारतीय टीम की संभावित सूची में शामिल कितने खिलाड़ी संघ छोड़ेंगे? दीपक हूडा का बड़ौदा क्रिकेट छोड़ना एक बहुत बड़ी क्षति है। वह आसानी से दस साल और खेल सकते थे, क्योंकि वह अभी भी युवा है। बड़ौदा का होने के नाते यह मेरे लिए पूरी तरह से निराशाजनक है।"