मुश्ताक अली ट्रॉफी: हूडा ने छोड़ा बड़ौदा कैंप, क्रुणाल पंड्या पर लगाया गाली देने का आरोप
आज से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरु होने वाली है और इससे पहले ही बड़ौदा क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट शुरु होने से एक दिन पहले ही टीम के उप-कप्तान दीपक हूडा ने बड़ौदा कैंप छोड़ दिया है। हूडा के कैंप छोड़ने के पीछे दावा किया जा रहा है कि टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने उन्हें गालियां दी और उनसे दादागिरी दिखाई।
अन्य खिलाड़ियों के सामने मुझे गालियां दे रहे थे क्रुणाल- हूडा
Sportstar के मुताबिक बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को लिखे पत्र में हूडा ने लिखा कि वह परेशान और दुखी हैं। उन्होंने लिखा, 'बड़ौदा के लिए मैं पिछले 11 सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से और कम से कम पिछले दो दिनों से मेरे टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या मेरे साथी खिलाड़ियों और अन्य प्रदेश से आए खिलाड़ियों के सामने मुझे गालियां दे रहे हैं।'
नेट्स पर दादागिरी दिखा रहे थे क्रुणाल- हूडा
हूडा ने आगे लिखा कि वह शनिवार को हेडकोच प्रभाकर के आदेश पर प्रैक्टिस कर रहे थे और 10 तारीख को होने वाले मैच की तैयारी में लगे थे। उन्होंने लिखा, 'क्रुणाल नेट्स पर आए और उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी शुरु कर दी। मैंने बताया कि हे़डकोच की अनुमति पर मैं प्रैक्टिस कर रहा हं। उन्होंने कहा कि वह कप्तान हैं और हेडकोच क्या होता है। प्रैक्टिस रोककर वह मुझे दादागिरी दिखाने लगे।'
अब तक के करियर में नहीं देखा इतना गिरा माहौल- हूडा
हूडा ने आगे आरोप लगाया कि क्रुणाल उन्हें धमकी दे रहे हैं कि वह उन्हें बड़ौदा के लिए खेलने नहीं देंगे। उन्होंने लिखा, 'वह हमेशा मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं। अब तक के अपने क्रिकेट करियर में मैंने इतना गिरा हुआ माहौल कभी नहीं देखा। मैंने बड़ौदा के लिए हर लेवल का क्रिकेट खेला है। इसके अलावा मैं सात साल से IPL भी खेल रहा हूं। अब तक के करियर में मेरा रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है।'
ऐसा रहा है हूडा का घरेलू करियर
25 साल के हूडा ने 2014 में फर्स्ट-क्लास, लिस्ट-ए और 2013 में टी-20 डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 46 फर्स्ट-क्लास, 68 लिस्ट-ए और 123 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में लगभग 43 की औसत के साथ 2,908 रन बनाए हैं जिसमें नौ शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट-ए में उन्होंने लगभग 39 की औसत के साथ 2,059 रन बनाए हैं। टी-20 में उन्होंने 1,718 रन बनाए हैं।