
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की A टीम में शामिल किए गए चाहर और किशन
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम हाल ही में वहां पहुंची है। प्रियांक पांचाल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मजबूत A टीम को अफ्रीका भेजा है।
अब इस टीम में ईशान किशन और दीपक चाहर भी शामिल हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका में टीम के साथ जुड़ेंगे।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
24 नवंबर
24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका निकलेंगे चाहर और किशन
चहर और किशन 24 नवंबर को मुंबई में इकट्ठा होंगे और फिर वहीं से दक्षिण अफ्रीका के लिए निकलेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बाद में शार्दुल ठाकुर भी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
किशन इस टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। उपेंद्र यादव के रूप में टीम में पहले से एक विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है। पहले घोषित की गई 14 सदस्य टीम में हनुमा विहारी को पहले ही शामिल किया जा चुका है।
ईशान किशन
लगातार बेंच पर बैठे हैं किशन
किशन पिछले कुछ समय से लगातार बेंच पर बैठे हुए हैं। टी-20 विश्व कप में भी उन्हें केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। वर्तमान समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में भी अब तक किशन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
आज कोलकाता में होने वाले आखिरी टी-20 में उम्मीद की जा रही है कि ऋषभ पंत को आराम देकर किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है।
दिसंबर
दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगा भारत, अभी से शुरु है तैयारी
भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे की तैयारी के लिए A टीम के साथ कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को भेजा गया है।
खासतौर से विहारी को इसी वजह से A टीम के साथ भेजा गया है ताकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वहां की परिस्थितियों से वाकिफ हो सकें। विहारी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज की टीम में नहीं चुना गया है।
शेड्यूल
इंडिया-A की टीम और दौरे का कार्यक्रम
इंडिया-A की टीम को दक्षिण अफ्रीका-A के खिलाफ तीन, चार-दिवसीय मैच खेलने हैं।
पहला मैच: 23 नवंबर से 26 नवंबर।
दूसरा मैच: 29 नवंबर से 02 दिसंबर।
तीसरा मैच: 06 दिसंबर से 09 दिसंबर।
इंडिया-A की टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल, हनुमा विहारी, दीपक चाहर, ईशान किशन और अर्जन नागवासवाला।