ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद WTC की अंक तालिका में हुआ बदलाव, भारत शीर्ष पर पहुंचा
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 360 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की। पर्थ टेस्ट में जीत के लिए मिले 450 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 89 रन पर ही सिमट गई। इस मैच के परिणाम के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र की अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जोरदार जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में डेविड वार्नर के शतक (164) की मदद से 487 रन बनाए। पाकिस्तान से डेब्यू करने वाले आमेर जमाल ने उम्दा गेंदबाजी (6/111) विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 233 रन पर घोषित की। मेजबान टीम से उस्मान ख्वाजा (90) और मिचेल मार्श (63*) ने अर्धशतक लगाए। जीत के लिए मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान सस्ते में ही ढेर हो गई।
पाकिस्तान शीर्ष से फिसला
इस हार के साथ पाकिस्तान दूसरे स्थान पर खिसक गया। उनके अब 3 मैचों के बाद पहली हार है और 2 मैच उन्होंने जीते हुए हैं। उनके अब 24 अंक (66.67 प्रतिशत अंक) हो गए हैं। WTC के इस चरण में कंगारू टीम की 6 मैचों में तीसरी जीत है। इस बीच उन्होंने 2 मैच हारे हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा है। वह अब 30 अंको के साथ (अंक प्रतिशत: 41.67) 5वें स्थान पर मौजूद हैं।
भारत को हुआ फायदा
पाकिस्तान की हार का भारतीय क्रिकेट टीम को फायदा पहुंचा है। गत उपविजेता भारत इस चरण में फिलहाल शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत ने इस चक्र में अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 2 टेस्ट (जीत प्रतिशत- 66.67) खेले हुए हैं, जिसमें 1 में जीत दर्ज की है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने अब तक 2 में से 1-1 मैच जीते है और ये दोनों टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति
निचले स्थानों की बात करें तो श्रीलंका क्रिकेट टीम 8वें स्थान पर है। श्रीलंका ने अब तक अपने दोनों टेस्ट हारे हैं। 7वें स्थान पर इंग्लैंड है, जिन्होंने 5 में से 2 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं। अब तक 2 टेस्ट में से 1 में हार (ड्रॉ-1) झेलने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 6वें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।