WTC 2023-25: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान, जानिए अंक तालिका
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पारी और 47 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की। मुल्तान में खेले गए टेस्ट में पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद हार गई। इंग्लिश टीम के खिलाफ हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा है। आइए WTC की तालिका पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से हारी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तानी टीम से कप्तान शान मसूद (151), सलमान अली आगा (104*) और अब्दुल्ला शफीक (102) ने शतक लगाए थे। जवाब में जो रूट (262) और हैरी ब्रूक (317) की बदौलत इंग्लैंड ने 823/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। पहली पारी के आधार पर 267 रन से पिछड़ने वाली पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में 220 रन पर सिमट गई थी।
आखिरी नौवें स्थान पर खिसका पाकिस्तान
पाकिस्तान ने WTC 2023-25 में सिर्फ 2 टेस्ट जीते हैं और 6 में हार झेली है। यह मौजूदा चक्र में उनकी लगातार छठी हार है। मसूद की कप्तानी वाली ये टीम तालिका में 16.67 प्रतिशत अंक के साथ नौवें स्थान पर खिसक गई है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान आठवें स्थान पर था। पाकिस्तान से ऊपर वेस्टइंडीज (18.52) है, जिन्होंने 9 टेस्ट में से 1 मैच जीता है और 6 में हार झेली है।
चौथे स्थान पर बरकरार है इंग्लिश टीम
इस जीत के बावजूद इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान (45.59) पर बरकरार है। इंग्लिश टीम ने मौजूदा चक्र में 9 टेस्ट जीते हैं और 7 में शिकस्त झेली है। इसके अलावा 1 मैच ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर है। 2 टेस्ट जीतने और 3 टेस्ट हारने वाली प्रोटियाज टीम के 38.89 प्रतिशत अंक हैं। 3-3 जीत के साथ न्यूजीलैंड छठे और बांग्लादेश सातवें स्थान पर मौजूद है।
शीर्ष पर मौजूद है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने फिलहाल WTC 2023-25 में कुल 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है। इस बीच 2 टेस्ट भारत हारा है और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है। शीर्ष पर मौजूद भारत के अब 74.24 प्रतिशत अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मार्च 2024 में अपनी पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया था और कंगारू टीम 62.50 प्रतिशत अंक के साथ अपना दूसरे स्थान पर बनी हुई है। श्रीलंका तीसरे स्थान पर है।