महिला टेनिस में कुछ ऐसे रिकॉर्ड, जो शायद कभी नहीं टूटेंगे
पिछले कुछ सालों में, कई महिला टेनिस खिलाड़ियों ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। एशले बार्टी, बारबोरा क्रेजसिकोवा और नाओमी ओसाका कुछ ऐसे नए नाम हैं, जो भविष्य में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। हालाँकि, आज के इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए टेनिस के कुछ बड़े रिकार्ड्स तोडना कठिन रहने वाला है। आइए महिला टेनिस में कुछ ऐसे ही अटूट रिकॉर्ड्स की बात करते हैं।
ओपन एरा में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम
ओपन एरा में सेरेना विलियम्स ने सबसे अधिक (23) ग्रैंड स्लैम (महिला एकल) जीते हैं। वह एकल वर्ग में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के लिए मार्गरेट कोर्ट (24) की बराबरी कर सकती हैं। विलियम्स के बाद इस सूची में स्टेफी ग्राफ (22), क्रिस एवर्ट (18) और मार्टिना नवरातिलोवा (18) मौजूद हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में उनकी बहन वीनस विलियम्स केवल सात प्रमुख खिताबों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
सेरेना का यह रिकॉर्ड भी नजर आता है अटूट
सेरेना एकमात्र महिला हैं जिन्होंने सभी चार स्लैम में 65 से अधिक जीत दर्ज की हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन: 92-13, फ्रेंच ओपन: 69-14, विंबलडन: 98-13, और यूएस ओपन: 106-14। निकट भविष्य में इस रिकॉर्ड के टूटने की संभावना नहीं है।
क्ले कोर्ट में लगातार सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड
1973 से 1979 के बीच, अमेरिका की क्रिस एवर्ट को क्ले कोर्ट पर अजेय माना जाता था। इस दौरान उन्होंने क्ले कोर्ट पर एक भी मैच नहीं हारा है। क्ले पर लगातार 125 मैचों में उनकी जीत का सिलसिला ओपन एरा (पुरुष या महिला) में सबसे लम्बा रिकॉर्ड रहा है। ओपन एरा में किसी भी महिला की तुलना में उनके पास सबसे अधिक (66) क्ले-कोर्ट खिताब हैं।
स्टेफी ग्राफ का कैलेंडर गोल्डन स्लैम का रिकॉर्ड
1988 में, जर्मनी की स्टेफी ग्राफ गोल्डन स्लैम हासिल करने वाली टेनिस इतिहास की एकमात्र खिलाड़ी बनीं थी। उन्होंने एक ही कैलेंडर वर्ष (1988) में सभी चारों ग्रैंड स्लैम एकल खिताब और ओलंपिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इस साल रिकॉर्ड के नजदीक जा पहुंचे थे लेकिन वह ओलंपिक के सेमीफाइनल में हार गए।
मार्गरेट कोर्ट का ये रिकॉर्ड भी शायद नहीं टूट पाएगा
अब तक के सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक, मार्गरेट कोर्ट ने 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 11 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। वह महिलाओं के बीच सबसे अधिक एक मेजर खिताब जीतने वाली खिलाड़ी हैं। वहीं पुरुषों में उनसे ज्यादा एक मेजर खिताब राफेल नडाल (13 फ्रेंच ओपन) ने जीते हैं। सेरेना सात खिताबों के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में मार्गरेट कोर्ट की निकटतम प्रतिद्वंद्वी हैं।