बांग्लादेश की जीत के बाद WTC अंक तालिका पर एक नजर, पाकिस्तान शीर्ष पर बरकरार
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 150 रन से हरा दिया। यह बांग्लादेशी टीम की कीवी टीम के विरुद्ध टेस्ट के इतिहास में सिर्फ दूसरी जीत है। इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में बांग्लादेश ने अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। आइए WTC के मौजूदा चक्र की अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने इस तरह दर्ज की जीत
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में महमूदुल हसन जॉय (86) के अर्धशतक की मदद से सभी विकेट खोकर 310 रन बनाए। न्यूजीलैंड से ग्लेन फिलिप्स ने 4 विकेट लिए। जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के शतक (104) की बदौलत 317 रन बनाए। दूसरी पारी में मेजबान टीम से नजमुल हसन शांतो ने शतक (105) लगाया और उन्होंने 338 रन बनाए। जीत के लिए मिले 332 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 181 पर ही ढेर हो गया।
दूसरे स्थान पर पहुंचा बांग्लादेश
WTC के इस चक्र में यह बांग्लादेश का पहला टेस्ट था, जिसे जीतने के बाद वह अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश की जीत का भारतीय क्रिकेट टीम को नुकसान हुआ है, जो अब खिसककर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत ने इस चक्र में अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 2 टेस्ट (जीत प्रतिशत-66.67) खेले हुए हैं, जिसमें 1 में जीत दर्ज की है और 1 मैच ड्रॉ रहा है।
न्यूजीलैंड ने अपने चक्र में की हार के साथ शुरुआत
WTC के इस चक्र में न्यूजीलैंड का यह पहला टेस्ट था, जिसमें उनकी हार से शुरुआत रही है। कीवी टीम फिलहाल आखिरी 8वें स्थान पर है और 6 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट खेलेगी। निचली टीमों की बात करें तो श्रीलंका क्रिकेट टीम 7वें स्थान पर है। श्रीलंका ने अब तक अपने दोनों टेस्ट हारे हैं। छठे स्थान पर इंग्लैंड है, जिन्होंने 5 में से 2 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं।
पाकिस्तान है शीर्ष पर बरकरार
WTC के इस चक्र में पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल शीर्ष पर बरकरार है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ उनकी धरती पर 2 टेस्ट खेले और दोनों में जीत में हासिल की थी। पाकिस्तान के 100 प्रतिशत जीत के साथ 24 अंक है। पाकिस्तानी टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है, जहां उन्हें 14 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में पाकिस्तान नए टेस्ट कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में खेलेगी।
ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति
ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC की अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर मौजूद है। कंगारू टीम ने इस चक्र में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 2 में जीत और इतने में ही हार मिली है। 30.00 प्रतिशत अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया का 1 टेस्ट ड्रॉ भी रहा है। अब तक 2 टेस्ट में से 1 में हार (ड्रॉ-1) झेलने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 5वें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक कोई मैच नहीं खेला है।