
IPL 2024: प्लेऑफ की दौड़ हुई दिलचस्प, जानिए सभी टीमों का समीकरण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है।
सभी टीमों ने कम से कम 12 मैच खेल लिए हैं और प्लेऑफ की दौड़ अब रोमांचक हो गई है।
अब तक सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है, जबकि मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
इस बीच प्लेऑफ में पहुंचने वाली संभावित टीमों के बारे में जानते हैं।
KKR और RR
KKR और RR हैं शीर्ष की 2 टीमें
KKR ने अब तक 12 में से 9 मैच जीते हैं और 3 मैचों में हार झेली है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली KKR फिलहाल 18 अंको (+1.428) के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
दूसरे स्थान पर मौजूद RR ने अपने 12 में से 8 मैच जीते हैं।
संजू सैमसन की अगुआई वाली इस टीम के 16 अंक (+0.349) हैं। RR जिस मुकाम पर खड़ी हैं वहां से उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।
CSK
अपना आखिरी मैच जीतते ही CSK की टीम करेगी अगले दौर में प्रवेश
CSK ने अपने 13 में से 7 मैच जीते हैं और 6 में हार झेली है।
CSK की टीम 14 अंको (+0.528) के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।
CSK को अपना आखिरी मैच 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलना है।
इस मुकाबले को जीतते ही CSK प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
अगर CSK ये मैच हार जाती है तो भी वह दूसरी टीमों के परिणाम के आधार पर अगले दौर में प्रवेश कर सकती है।
CSK
क्या हार के बावजूद अगले दौर में जा सकती है CSK?
अगर CSK अपने आखिरी लीग मैच में RCB से हार जाती है तो वह दुआ करेगी कि LSG और SRH की टीमें भी अधिकतम 14 अंकों पर ही अपना लीग चरण समाप्त करे।
इसी तरह वह चाहेगी कि उसकी नेट रन रेट भी इन टीमों से बेहतर हो।
बता दें कि LSG के फिलहाल 12 अंक हैं और उसके 2 मैच बचे हुए हैं, जबकि SRH के 14 अंक हैं और उसके भी 2 ही मुकाबले शेष हैं।
DC
बेहद मुश्किल है DC की संभावना
13 में से 6 जीत वाली DC की नेट रन रेट -0.482 है, जो CSK, SRH और RCB से काफी कम है।
अगर DC अपना आखिरी मैच जीत जाती है तो भी उसके 14 अंक होंगे।
ऐसे में अगर SRH को अपने आखिरी 2 मैच बड़े अंतर से हारे, CSK को RCB पर जीत मिले, LSG केवल एक मैच जीते और उनकी रन रेट DC से नीचे रहे तो DC की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
SRH
SRH के पास है पूरा मौका
SRH ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उनके 14 अंक (+0.406) हैं। SRH को अपने बचे हुए मैचों में GT और PBKS से भिड़ना है।
SRH की नेट रन रेट LSG की तुलना में काफी बेहतर है और वह 1 जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
अगर SRH अपने दोनों मैच हार जाती है, तो वह मुश्किल में पड़ सकती हैं क्योंकि CSK और RCB दोनों की नेट रन रेट उनसे बेहतर है।
RCB
RCB को रहना होगा दूसरी टीमों पर निर्भर
पिछले 5 मैचों में लगातार जीत दर्ज करने के बाद RCB के अब 13 मैचों के बाद 12 अंक (+0.387) हुए हैं।
RCB को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने आखिरी मैच में CSK को बड़े अंतर से हराना होगा।
इसके अलावा RCB को अन्य परिणामों पर निर्भर रहना होगा। अगर LSG और SRH की टीमें 16-16 अंक हासिल कर लेती हैं और RCB बाहर हो जाएगी।
अगर RCB अपना आखिरी मैच हार जाती है तो सीधे बाहर हो जाएगी।
LSG
ऐसी है LSG की संभावना
LSG ने अपने 12 में से 6 मैच जीते हैं और तालिका में 7वें स्थान पर हैं।
केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम का नेट रन रेट (-0.769) बेहद खराब है।
LSG को अपने बचे हुए मैचों में GT और PBKS से भिड़ना है। अगर LSG इन मैचों को जीतने में कामयाब होती है, तो उनके प्लेऑफ में जाने की प्रबल संभावनाएं हो जाएंगी।
हालांकि, एक हार उनके अगले दौर में जाने की उम्मीदों पर पानी फेर देगी।
GT
GT का बाहर होना तय
गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने 12 में से 5 मैच जीते हैं। अपने आखिरी दोनों मैचों को जीतकर GT की टीम 14 अंको पर पहुंच सकती है।
हालांकि, GT की नेट रन रेट (-1.063) बेहद खराब है, ऐसे में उनका प्लेऑफ से बाहर होना लगभग तय है।
GT को अपने बचे हुए मैचों में KKR और SRH से भिड़ना है।
IPL 2024 में अब तक MI और PBKS की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
पोल